जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका मई मास कैसा रहेगा -
इस महीने आप नयी जानकारियों और सूचनाओं को एकत्र करने में लगे रहेंगे। इसका लाभ आपको अपने व्यवसाय और करियर में लेना चाहिये। शत्रुओं के ऊपर आप भारी पड़ेंगे। पुरानी गलतियों से आपको सीखना चाहिये और इसका लाभ आपको अवश्य मिलेगा। अपनी प्रतिभा का रचनात्मक प्रयोग कर पायेंगे। कला-साहित्य और संगीत आदि ललित कलाओं से जुड़े लोगों को करियर के बेहतरीन विकल्प मिलने की सम्भावना है। पारिवारिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। लोग आपके व्यवहार से काफी प्रसन्न रहेंगे। महीने के तृतीय और चतुर्थ सप्ताह विशेष रूप से शुभ फलदायी रहने वाले हैं।
महीने के प्रथम पखवाड़े में परिवार के कुछ झगड़े हो सकते हैं। जब भी आपका मन अशान्त हो तो विश्वसनीय मित्रों की सलाह से मन बहाल जायेगा। किसी की गारण्टी या जमानत लेने से आपको बचना चाहिये। अन्यथा आपको समस्या झेलनी पड़ेगी। आपको इस बात का सदैव ध्यान रखना चाहिये कि आपके कमजोर पहलू पर लोगों की नजर न जाये। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को मेहनत थोड़ी अधिक करनी पड़ेगी। विपरीत लिंगी लोगों पर कुछ अधिक ही मोहित रहेंगे। किन्तु इस समय अपने काम पर ही अधिक फोकस करें तो बेहतर रहेगा।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।