जानिए पण्डितजी का आज के दिन के बारे में क्या कहना है -
आपके धैर्य और संयम की आज परीक्षा होने वाली है। आपके स्वजन ही आपके प्रति दुर्व्यवहार कर सकते हैं। इसीलिये आज केवल अपने काम पर ध्यान दें। आप आज जो भी काम करेंगे लोग उसमें गलतियाँ निकालने की कोशिश कर सकते हैं। धार्मिक कर्मों एवं पूजा-पाठ की ओर आपका रुझान बढ़ेगा।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय दिन की कामना करते हैं।