जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका वर्ष कैसा रहेगा -
स्वास्थ्य: इस वर्ष शुरुआती तीन माह शनि देव आपकी राशि से एकादश भाव में रहेंगे। जिसके कारण आपकी सेहत अच्छी रहेगी। मई महीने में स्त्रियों को मूडस्विंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 29 मार्च को शनि के द्वादश भाव में आने से साढ़े साती प्रारम्भ होने वाली है। यदि आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो आपको दवाइयों के कोर्स में लापरवाही नहीं करनी चाहिये। जुलाई माह में वक्री शनि के प्रभाव से सेहत काफी कमजोर होने की आशंका है। इस दौरान नींद पर्याप्त मात्रा में लें अन्यथा आप अनिद्रा का शिकार हो सकते हैं। वर्ष का अन्तिम भाग सेहत के दृष्टिकोण से ठीक रहेगा।
आर्थिक स्थिति: 2025 आपकी वित्तीय स्थिति के लिये काफी अनुकूल रहेगा। राहु अधिकतर समय आपकी राशि से एकादश भाव में रहेगा साथ ही गुरु की दृष्टि भी एकादश भाव में रहेगी, जो आपकी आय को बढ़ायेगी। यद्यपि वर्ष की शुरुआत थोड़ी धीमी रहेगी। आपको धन कमाने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन अप्रैल के बाद आपको उत्तम धन लाभ होगा। जॉब में आपके वेतन बढ़ने के प्रबल योग हैं। आपको राहु का भरपूर सहयोग मिलेगा। लम्बी अवधि की योजनाओं पर निवेश कर सकते हैं। आप बचत के बजाय निवेश पर अधिक ध्यान देंगे। यात्राओं पर अनावश्यक धन खर्च न करें।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: इस वर्ष परिवार को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते हैं। विशेष रूप से 29 मार्च के बाद मीन राशि में शनि का गोचर दूसरे भाव को प्रभावित करेगा। जिसके कारण आपको परिजनों तथा अन्य लोगों की मदद करनी पड़ सकती है। जिसके कारण आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपको परिवार में काफी ख्याति मिलेगी। माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मई से अक्टूबर महीने के बीच सन्तान को लेकर कुछ समस्या देखने को मिल सकती है। पिता की बातों की अवज्ञा करने से आपको बचना चाहिये। राहु की उत्तम स्थिति के कारण आपका सामाजिक सम्मान बढ़ेगा। वर्षान्त में घर में विवाह कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
प्रणय जीवन: वर्ष 2025 में साढ़े साती के प्रभाव के कारण वैवाहिक सुख को लेकर कुछ समस्या हो सकती है। मार्च महीने तक का समय वैवाहिक व प्रेम सम्बन्धों के लिये ठीक रहेगा। आप जीवनसाथी को पर्याप्त समय दें। इसके कारण आपके रिश्तों में सुधार होगा। 18 मई के बाद केतु के प्रभाव के कारण नव दम्पति को गर्भधारण सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जुलाई से अक्टूबर के बीच कुछ समस्या अवश्य होगी जिसका आप निराकरण भी अवश्य प्राप्त कर लेंगे।
शिक्षा और करियर: इस वर्ष की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में षडयन्त्रों का सामना करना पड़ेगा। आप करियर को लेकर नयी ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे। तकनीक शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को बेहतरीन जॉब के अवसर मिल सकते हैं। उच्च शिक्षण संस्थानो की प्रवेश परीक्षा में अपेक्षा से बेहतर परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। किन्तु जून के बाद वक्री शनि के कारण परिणाम मिलने में देरी हो सकती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिये। क्योंकि यह वर्ष शिक्षा को लेकर काफी शुभ रहेगा। जनवरी से लेकर अक्टूबर तक का पूरा वर्ष करियर के लिये अच्छा है।
समाधान: प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के मन्दिर में घी का दीपक लगायें और राम नाम का कीर्तन करें।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय वर्ष की कामना करते हैं।