जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका अप्रैल मास कैसा रहेगा -
जो लोग ट्रांसफर की सोच रहे थे उन्हें अचानक जॉब बदलने के अवसर मिल सकते हैं। महीने की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी। कुछ न कुछ अच्छे परिणाम भी आपको मिलते रहेंगे। आपको अपनी प्रतिभा को सिद्ध करने के अवसर मिलेंगे। सूर्य का गोचर आपको जॉब में उच्च पद दिला सकता है। काम का अत्यधिक बोझ होने पर भी आप विचलित नहीं होंगे। अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिये अध्ययन बढ़ायेंगे। परावैज्ञानिक विषयों के प्रति आप थोड़ी ज्यादा रुचि लेंगे। विरोधियों के ऊपर आप काफी भारी पड़ने वाले हैं। तीसरा सप्ताह आपके लिये बहुत शुभ रहेगा।
दूसरा सप्ताह आपके लिये काफी चुनौती युक्त रहने वाला है। गलत सलाह लेने व देने से बचें। साझेदारी वाले कारोबार में पार्टनर से किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका है। आपको दूसरों के विचारों को सम्मान देने की आवश्यकता है। आपके मन में किसी मित्र के प्रति ईर्ष्या के भाव उत्पन्न हो सकते हैं। जो आपके हितों के लिये नकारात्मक सिद्ध हो सकते हैं। चौथे सप्ताह में आपके खर्च बढ़ने की आशंका है। अनावश्यक खर्चों पर नियन्त्रण रखना बहुत जरूरी है। विपरीत लिंग के जातकों से आपको सावधान रहना चाहिये।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।