द्रिक पञ्चाङ्ग एक विश्व प्रसिद्ध ऑनलाइन पञ्चाङ्ग एवं हिन्दु कैलेण्डर है। विगत वर्ष 2024 में हमें 58 मिलियन कुल पाठक मिले तथा जिनके द्वारा 324.6 मिलियन पेजव्यूज हुये। हमने वर्ष 2011 की प्रथम छमाही के दौरान द्रिक पञ्चाङ्ग लॉन्च किया था, हालाँकि डोमेन जुलाई 2010 में ही पञ्जीकृत किया गया था, जिसमें कुछ पृष्ठ थे और वर्तमान में इसमें हज़ारों पृष्ठ हो चुके हैं जिन्हें विभिन्न निश्चित सर्वरों पर होस्ट किया गया है। हम इन्टरनेट से नकल करने अथवा सर्च इंजन को प्रसन्न करने के लिये कार्य करने में विश्वास नहीं करते हैं। हम द्रिकपञ्चाङ्ग.कॉम को केवल अपने पाठकों के लिये सञ्चालित करते हैं जो प्राचीन धर्मग्रन्थों में वर्णित विश्वसनीय तथ्यों को ज्ञात करने के लिये हमारी वेबसाईट पर आते हैं।
*आँकड़ों का स्रोत - गूगल एनालिटिक्स
जैसा कि व्यापक रूप से माना जाता है, भारत ने आधुनिकीकरण के लिये पथ प्रदर्शित करते हुये दो वस्तुओं को जीवित रखा है, जिसमें से एक आयुर्वेद तथा दूसरा ज्योतिष है। द्रिक पञ्चाङ्ग में हम वैदिक ज्योतिष को नवीनतम कम्प्यूटर तकनीकों तथा वेब संसाधनों, अर्थात् इन्टरनेट के साथ एकीकृत करके पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं।
हमारे उत्साह एवं प्रतिबद्धता का परिणाम यह हुआ है कि आज हमारे समक्ष हिन्दु धर्म तथा उसके मूल सिद्धान्तों एवं मान्यताओं को समर्पित एक वेबसाइट है। हमने अपनी प्राचीन मान्यताओं के साथ आधुनिक तकनीकों का उपयोग कैसे किया है, इसका एक उदाहरण यह है कि हमने गूगल मानचित्र को पञ्चाङ्ग के साथ एकीकृत किया है, जिससे चन्द्र ग्रहण एवं सूर्य ग्रहण के स्थानीय समय सहित दुनिया के किसी भी स्थान के लिये अनुकूलित पञ्चाङ्ग ज्ञात करना सम्भव हो गया है।
डेस्कटॉप संस्करण के अतिरिक्त, हमारे पास केवल मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिये द्रिक पञ्चाङ्ग का पूर्णतः समर्पित संस्करण है। दो वेबसाइट्स को सञ्चालित करना सरल कार्य नहीं है, किन्तु हमारी प्रतिबद्धता ने इसे सम्भव बना दिया है। हमारे ऐसे एन्ड्रॉयड ऐप्स भी हैं, जिन्हें उपयोग करने के लिये इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है तथा जो सभी एन्ड्रॉयड डिवाइस के लिये उपलब्ध हैं।
द्रिक पञ्चाङ्ग और इसकी सभी सेवायें सभी के लिये निःशुल्क हैं। हालाँकि आप द्रिक पञ्चाङ्ग एवं इसकी सेवाओं का उपयोग करने के लिये स्वैच्छिक भुगतान कर सकते हैं। आपका योगदान हमें द्रिक पञ्चाङ्ग को विकसित करने एवं इसकी सेवाओं को सभी के लिये निःशुल्क रखने में सहायता करेगा। यदि आप भुगतान करते हैं तो हम उस धन का उपयोग नवीन सुविधायें विकसित करने तथा वेबसाइट पर और अधिक सेवायें जोड़ने के लिये करेंगे। द्रिक पञ्चाङ्ग को इसके संस्थापकों के व्यक्तिगत योगदान से आरम्भ किया गया था तथा वर्तमान में इसकी आय का एकमात्र स्रोत विज्ञापन प्रदर्शन है। वर्तमान में हम द्रिक पञ्चाङ्ग के लिये आवश्यक धन एकत्रित करने के अन्य मार्गों पर विचार कर रहे हैं।
हमारी महत्वाकांक्षा यह है कि द्रिकपञ्चाङ्ग.कॉम को वैदिक ज्योतिष का ज्ञान प्रदान करने हेतु सर्वोत्तम ऑनलाइन संसाधन बनाया जाये, जो विशुद्ध रूप से वैज्ञानिक गणनाओं एवं अनेक वैदिक शास्त्रों में प्रलेखित प्राचीन ज्ञान पर आधारित है। हम गहन शोध के पश्चात् ही नवीन सुविधायें जोड़ते हैं तथा जब तक हम सन्तोषजनक परिणामों सहित अपना शोध सम्पूर्ण नहीं कर लेते, तब तक कोई भी तथ्य प्रकाशित नहीं करते हैं। हमारी महत्वाकांक्षा वैदिक ज्योतिष के लगभग सभी प्राचीन ज्ञान को कम्प्यूटरीकृत करना तथा इसे खोजने एवं दैनिक जीवन में उपयोग करने के लिये लोगों को उपकरण प्रदान करना है। हमारे लिये, वैदिक ज्योतिष एक विज्ञान है जिसे दीर्घकाल से उपेक्षित किया गया है।
द्रिकपञ्चाङ्ग.कॉम का स्वामित्व आदर्श मोबाइल ऍप्लिकेशन्स एलएलपी के समीप है तथा हम कोई एन.जी.ओ. नहीं हैं। हम व्यापारिक रूप से द्रिक पञ्चाङ्ग सञ्चालित करते हैं जिसने द्रिक पञ्चाङ्ग को हिन्दु ज्योतिष से सम्बन्धित सर्वाधिक प्रशंसित वेबसाइट बना दिया है। हम किसी ज्योतिषी का समर्थन नहीं करते हैं, किन्तु हमारे पञ्चाङ्ग डेटा तथा वेबसाइट को उनमें से अनेक ज्योतिषियों द्वारा प्रयुक्त व सन्दर्भित किया जाता है।
द्रिक पञ्चाङ्ग इसका उपयोग करने के लिये कोई शुल्क नहीं लेता है। हालाँकि, हमें अपना काम निरन्तर करने के लिये तथा वैदिक ज्योतिष पर शोध जारी रखने के लिये धन की आवश्यकता है। यदि आप चाहते हैं कि हम हिन्दु समाज की सेवा करते रहें, तो कृपया द्रिक पञ्चाङ्ग एवं इसके ऑनलाइन टूल तथा सेवाओं का उपयोग करने के लिये भुगतान करने के विषय में विचार अवश्य करें।