कृष्ण आरती
आरती कुञ्जबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की।
गले में बैजन्ती माला,
बजावै मुरली मधुर बाला।
श्रवण में कुण्डल झलकाला,
नन्द के आनन्द नन्दलाला।
यह भगवान कृष्ण को समर्पित अत्यन्त लोकप्रिय आरती है, जो वीडियो एवं हिन्दी बोल सहित प्रदान की गयी है।