☰
Search
Mic
हि
Android Play StoreIOS App Store
Setting
Clock

गणेश पूजा विधि | दीवाली के दौरान षोडशोपचार गणेश पूजा

DeepakDeepak

गणेश पूजा के 16 चरण

गणेश पूजा विधि

हम दीवाली के दौरान गणेश पूजा विधि को विस्तृत रूप से उपलब्ध करा रहे हैं। दीवाली पूजा के लिए लोगों को भगवान गणेश की नवीन प्रतिमा खरीदनी चाहिये। यह पूजा विधि श्री गणेश की नवीन प्रतिमा या मूर्ति के लिए उपलब्ध कराई गई है। इस पूजा विधि में भगवान गणेश की पूजा करने के लिए सोलह चरण शामिल है जिसे षोडशोपचार पूजा के नाम से जाना जाता है।

1. ध्यान

पूजा के प्रारम्भ में भगवान गणेश का ध्यान करना चाहिये। पूर्व स्थापित गणेश प्रतिमा के समक्ष ध्यान किया जाना चाहिये। भगवान गणेश का ध्यान करते हुये निम्नलिखित मन्त्र का जाप करें।

Lord Ganesha Puja
दीवाली के दौरान श्री गणेश पूजा
Dhyana Mantra in Hindi
श्री गणेश ध्यान मन्त्र

मन्त्र अर्थ - मैं सभी दुःखों को हरनेवाले गज-मुख उन भगवान् गणेश का ध्यान करता हूँ, जो रक्त-वस्त्र पहने हैं, जिनके शरीर का वर्ण उदय-कालीन सूर्य के समान तेज-वन्त है, जो अपने कर-कमलों में पाश, अंकुश, अभय और वर धारण किये हैं और सुन्दर-मनोहर विविध प्रकार के अलङ्कारों से सुसज्जित होकर प्रसन्न हैं।

2. आवाहन

श्री गणेश जी का ध्यान करने के उपरान्त, मूर्ति के समक्ष आवाहन मुद्रा में, अर्थात दोनों हथेलियों को ऊपर की ओर एक साथ खोले हुये एवं अंगूँठों को अपनी ओर मोड़े हुये निम्नलिखित मन्त्र का जाप करें।

Avahana Mantra in Hindi
श्री गणेश आवाहन मन्त्र

मन्त्र अर्थ - हे देवताओं के ईश्वर! तेज-सम्पन्न हे संसार के स्वामिन्! हे देवोत्तम! आइये, मेरे द्वारा की जानेवाली पूजा को स्वीकार करें।

॥ मैं भगवान् श्री गणेश का आवाहन करता हूँ ॥

3. पुष्पाञ्जलि

गणेश जी का आवाहन करने के पश्चात् दोनों हथेलिओं अर्थात अञ्जलि में पाँच पुष्प लीजिये तथा भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष पुष्पों को अर्पित कर, निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये आसन ग्रहण करायें।

Pushpanjali Mantra in Hindi
श्री गणेश पुष्पाञ्जलि मन्त्र

मन्त्र अर्थ - हे देवताओं के ईश्वर! विविध प्रकार के रत्न से युक्त स्वर्ण-सज्जित आसन को प्रसन्नता हेतु ग्रहण करें।

॥ भगवान् श्रीगणेश के आसन के लिये मैं पाँच पुष्प अर्पित करता हूँ ॥

4. स्वागत

गणेश जी को पुष्पों का आसान अर्पण करने के पश्चात् हाथ जोड़ कर निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये भगवान गणेश का करबद्ध स्वागत करें।

Swagat Mantra in Hindi
श्री गणेश स्वागत मन्त्र

मन्त्र अर्थ - हे भग्वान् गणेश! आपका स्वागत है।

5. पाद्य

भगवान गणेश का स्वागत करने के पश्चात् निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये गणेश जी के चरण प्रक्षालन हेतु जल अर्पित करें।

Padya Mantra in Hindi
श्री गणेश पाद्य मन्त्र

मन्त्र अर्थ - सब प्रकार के कल्याण करने में सक्षम हे देवेश्वर! पैर धोने हेतु जल भक्ति-पूर्वक समर्पित है। उसे स्वीकार करें। हे विश्वेश्वर भगवन्! आपको नमस्कार है।

॥ भगवान् श्रीगणेश को पैर धोने के लिये यह जल है - उन्हें नमस्कार ॥

6. अर्घ्य

पाद प्रक्षालन के उपरान्त निम्नलिखत मन्त्र का जाप करते हुये भगवान गणेश को अभिषेक हेतु जल अर्पित करें।

Arghya Mantra in Hindi
श्री गणेश अर्घ्य मन्त्र

मन्त्र अर्थ - हे देवेश्वर! आपको नमस्कार। हे धरती को धारण करनेवाले! आपको नमस्कार। हे जगत् के आधार-स्वरूप गणेश! आपको नमस्कार। शिर के अभिषेक के लिये यह जल (अर्घ्य) स्वीकार करें। हे कृपालु परमेश्वर! चन्दन-पुष्प-अक्षत से युक्त, फल और द्रव्य के सहित यह जल शिर के अभिषेक के लिये स्वीकार करें।

॥ भगवान् श्रीगणेश के लिये अर्घ्य समर्पित है ॥

7. गन्ध-समर्पण/चन्दन-समर्पण

निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये भगवान गणेश को चन्दन अर्पित करें।

Gandha Samarpan Mantra in Hindi
श्री गणेश चन्दन समर्पण मन्त्र

मन्त्र अर्थ - हे गणपते! मनोहर और सुगन्धित चन्दन शरीर में लगाने हेतु ग्रहण करें।

॥ भगवान् श्रीगणेश के लिये चन्दन समर्पित करता हूँ ॥

8. पुष्प-समर्पण

निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये गणेश जी को पुष्प अर्पित करें।

Pushpa Samarpan Mantra in Hindi
श्री गणेश पुष्प समर्पण मन्त्र

मन्त्र अर्थ - हे गणपते! ऋतु के अनुसार प्राप्त पुष्पों और विल्व तथा तुलसी-दलों से मैं आपकी पूजा करता हूँ। हे देवेश्वर! मुझ पर आप प्रसन्न हों।

॥ भगवान श्रीगणेश के लिये पुष्प समर्पित करता हूँ ॥

9. धूप-समर्पण

अब निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये श्री गणेश जी को धुप अर्पित करें।

Dhoop Samarpan Mantra in Hindi
श्री गणेश धूप समर्पण मन्त्र

मन्त्र अर्थ - वृक्षों के रस से बनी हुई, सुन्दर, मनोहर, सुगन्धित, और सभी देवताओं के सूँघने के योग्य यह धूप आप ग्रहण करें।

॥ भगवान् श्रीगणेश के लिये मैं धूप समर्पित करता हूँ ॥

10. दीप-समर्पण

धुप अर्पित करने के पश्चात् निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये भगवान गणेश को दीप अर्पित करें।

Deep Samarpan Mantra in Hindi
श्री गणेश दीप समर्पण मन्त्र

मन्त्र अर्थ - हे देवेश्वर! घी के सहित और बत्ती से मेरे द्वारा जलाया हुआ, तीनों लोकों के अँधेरे को दूर करनेवाला दीपक स्वीकार करें। मैं भक्ति-पूर्वक परमात्मा भगवान् को दीपक प्रदान करता हूँ। इस दीपक को स्वीकार करें और घोर नरक से मेरी रक्षा करें।

॥ भगवान् श्रीगणेश के लिये मैं दीपक समर्पित करता हूँ ॥

11. नैवेद्य-समर्पण

अब निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये गणेश जी को नैवेद्य अर्पित करें।

Naivedhya Samarpan Mantra in Hindi
श्री गणेश नैवेद्य समर्पण मन्त्र

मन्त्र अर्थ - शर्करा-खण्ड (बताशा आदि), खाद्य पदार्थ, दही, दूध और घी जैसी खाने की वस्तुओं से युक्त भोजन आप ग्रहण करें।

॥यथा-योग्य रूप भगवान् श्री गणेश को मैं नैवेद्य समर्पित करता हूँ - प्राण के लिये, अपान के लिये, समान के लिये, उदान के लिये और व्यान के लिये स्वीकार हो॥

12. आचमन-समर्पण/जल-समर्पण

अब निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये गणेश जी को आचमन हेतु जल अर्पित करें।

Achamana Samarpan Mantra in Hindi
श्री गणेश आचमन समर्पण मन्त्र

मन्त्र अर्थ - नैवेद्य के बाद मैं पीने और आचमन (उत्तरा-पोशन) के लिये, हाथ धोने के लिये, मुख धोने के लिये जल और हाथों में लगाने के लिये चन्दन समर्पित करता हूँ।

13. ताम्बूल-समर्पण

आचमन के पश्चात् भगवान गणेश को ताम्बूल (सुपारी युक्त पान) अर्पित करें।

Tambool Samarpan Mantra in Hindi
श्री गणेश ताम्बूल समर्पण मन्त्र

मन्त्र अर्थ - पान के पत्तों से युक्त अत्यन्त सुन्दर सुपाड़ी, कपूर और इलायची से प्रस्तुत ताम्बूल आप स्वीकार करें।

॥ भगवान् श्रीगणेश के मुख को सुगन्धित करने के लिये सुपाड़ी से युक्त ताम्बूल मैं समर्पित करता हूँ ॥

14. दक्षिणा

अब निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये गणेश जी को दक्षिणा अथवा भेंट-उपहार अर्पित करें।

Dakshina Mantra in Hindi
श्री गणेश दक्षिणा मन्त्र

मन्त्र अर्थ - असीम पुण्य प्रदान करनेवाले स्वर्ण-गर्भित चम्पक पुष्प से मुझे शान्ति प्रदान करिये।

॥ भगवान् श्रीगणेश के लिये मैं स्वर्ण-पुष्प-रुपी दक्षिणा प्रदान करता हूँ ॥

15. प्रदक्षिणा

अब गणेश जी की बायीं ओर से दायीं ओर की दिशा में घूमकर प्रतीकात्मक प्रदक्षिणा करें।

Pradakshina Mantra in Hindi
श्री गणेश प्रदक्षिणा मन्त्र

मन्त्र अर्थ - पिछले जन्मों में जो भी पाप किये होते हैं, वे सब प्रदक्षिणा करते समय एक-एक पग पर क्रमशः नष्ट होते जाते हैं। हे प्रभो! मेरे लिये कोई अन्य शरण देनेवाला नहीं है, तुम्हीं शरण-दाता हो। अतः हे परमेश्वर! दया-भाव से मुझे क्षमा करो।

॥ भगवान् श्रीगणेश को मैं प्रदक्षिणा समर्पित करता हूँ ॥

16. वन्दना-सहित पुष्पाञ्जलि

निम्नलिखित मन्त्र का जाप से गणेश जी की वन्दना करते हुये पुष्प अर्पित करें।

Vandana Sahit Pushpanjali Mantra in Hindi
श्री गणेश वन्दना-सहित पुष्पाञ्जलि मन्त्र

मन्त्र अर्थ - हे दया-सागर, श्रीगणपते! हाथों-पैरों द्वारा किये हुए या शरीर या कर्म से उत्पन्न, कानों-आँखों से उत्पन्न या मन के जो भी ज्ञात या अज्ञात मेरे अपराध हों, उन सबको आप क्षमा करें। आपकी जय हो, जय हो। मेरी रक्षा करें।

॥ भगवान् श्रीगणेश के लिये मैं मन्त्र-पुष्पांजलि समर्पित करता हूँ ॥

17. साष्टाङ्ग-प्रणाम

श्री गणेश वन्दना के पश्चात् भगवान गणेश को साष्टङ्ग प्रणाम अर्थात आठ अंगो द्वारा प्रणाम करें।

Sashtanga Pranam Mantra in Hindi
श्री गणेश साष्टाङ्ग प्रणाम मन्त्र

मन्त्र अर्थ - सभी का कल्याण करनेवाले, जगत् के आधारभूत आपके लिये मैंने प्रयत्न-पूर्वक यह साष्टाङ्ग प्रणाम किया है - अनन्त भगवान् के लिये, सहस्रों स्वरुपवाले भगवान् के लिये, सहस्रों पैर-आँख-शिर-ऊरू और बाहुवाले भगवान् के लिये नमस्कार है।

18. क्षमा-प्रार्थना

निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये पूजा के मध्य हुये समस्त ज्ञात-अज्ञात पाप कर्मों के लिये गणेश जी के समक्ष क्षमा-याचना करें।

Kshama Prarthana Mantra in Hindi
श्री गणेश क्षमा प्रार्थना मन्त्र

मन्त्र अर्थ - न मैं आवाहन करना जानता हूँ, न विसर्जन करना। पूजा-कर्म भी मैं नहीं जानता। हे परमेश्वर! मुझे क्षमा करो॥१॥ मन्त्र, क्रिया और भक्ति से रहित जो कुछ पूजा मैंने की है, हे भगवन्! वह मेरी पूजा सम्पूर्ण हो। मैं रात-दिन सहस्रों अपराध किया करता हूँ। "मैं दास हूँ" - ऐसा मानकर, हे परमेश्वर! मुझे क्षमा करें। हे भगवन्! मुझे रूप, विजय और यश दें। मेरे शत्रुओं का नाश करें।
तपस्या और यज्ञादि क्रियाओं में जिनके नाम का स्मरण और उच्चारण करने से सारी कमी तुरन्त पूरी हो जाती है, मैं उन अच्युत भगवान् की वन्दना करता हूँ।
यथा-सम्भव प्राप्त उपचार-वस्तुओं से मैंने जो यह पूजन किया है, उससे भगवान् श्री गणेश प्रसन्न हों।

॥ भगवान् श्रीगणेश को यह सब पूजन समर्पित है ॥

19. रक्षा मन्त्र

क्षमा-याचना के पश्चात् निम्नलिखित मन्त्र का जाप करते हुये भगवान गणेश से षोडशोपचार पूजा के उपरान्त अपनी सुरक्षा हेतु प्रार्थना करें।

Raksha Mantra in Hindi
श्री गणेश रक्षा मन्त्र

मन्त्र अर्थ - हे गण-समूहों के अध्यक्ष! मेरी रक्षा करिये, रक्षा करिये। हे तीनों लोकों के रक्षक! मेरी रक्षा करिये। हे भक्तों को निर्भय करनेवाले! संसार-सागर से मेरी रक्षा करनेवाले हों।

॥ इस पूजन से ऋद्धि और सिद्धि के सहित भगवान् गणेश प्रसन्न हों, उन्हें बारम्बार प्रणाम ॥

Kalash
कॉपीराइट नोटिस
PanditJi Logo
सभी छवियाँ और डेटा - कॉपीराइट
Ⓒ www.drikpanchang.com
प्राइवेसी पॉलिसी
द्रिक पञ्चाङ्ग और पण्डितजी लोगो drikpanchang.com के पञ्जीकृत ट्रेडमार्क हैं।
Android Play StoreIOS App Store
Drikpanchang Donation