आरती देवी-देवताओं की स्तुति के लिए गाया जाने वाला भक्ति गीत है। आरती की रस्म के दौरान आरती गीत गाया जाता है, जिसमें देवी-देवता को ज्योत अर्पित की जाती है। आरती शब्द संस्कृत के शब्द आरात्रिक से लिया गया है, जिसका अर्थ है कुछ ऐसा जो अन्धकार को दूर करता है।