यह वर्ष 2025 में अधिकांश मलयालम त्यौहारों की माहवार सूचि है। अधिकांश मलयालम त्यौहार सूर्य एवं चन्द्रमा की स्थिति के आधार पर निर्धारित होते हैं। मलयालम त्यौहार भौगोलिक स्थिति पर निर्भर करते हैं तथा दो शहरों के लिये भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। विभिन्न समय क्षेत्रों के शहरों के लिये यह अन्तर अत्यन्त स्पष्ट होता है। इसीलिये त्यौहारों की सूचि का अवलोकन करने से पूर्व स्थान का चयन अवश्य करें।