☰
Search
Mic
हि
Android Play StoreIOS App Store
Setting
Clock

मार्च 14, 2025 के चन्द्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव | चन्द्र ग्रहण के प्रभाव का विश्लेषण

DeepakDeepak

चन्द्र ग्रहण का प्रभाव

मार्च 14, 2025 के चन्द्र ग्रहण का राशियों पर प्रभावLunar Eclipse

मेषमेष । एरीज़

आप मानसिक थकान का अनुभव कर सकते हैं। मन में हिंसक विचारों का प्रभाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आप काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अगले तीन महीने के दौरान आपको मूत्र सम्बन्धी विकार परेशान कर सकते हैं। वाहन सावधानी पूर्वक चलायें।

वृषभवृषभ । टौरस

प्रेम सम्बन्धों के मामलों में आप भावनात्मक रूप से प्रताड़ना का अनुभव कर सकते हैं। विरोधियों से आपको सावधान रहना चाहिये। उच्च शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय ले सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ रचनात्मक कार्य करेंगे।

मिथुनमिथुन । जेमिनाइ

व्यवसाय में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये यह ग्रहण शुभ रहेगा। माता की सेहत को लेकर कुछ परेशानियाँ हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी।

कर्ककर्क । कैंसर

यात्राओं से आपको उत्तम लाभ हो सकता है। व्यवसाय में अच्छे परिणाम मिलेंगे। पहले की गयी मेहनत का अच्छा परिणाम आपको प्राप्त होगा। यह चन्द्रग्रहण आपको मानसिक रूप से काफी मजबूती दे सकता है। ननिहाल पक्ष के लोगों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें।

सिंहसिंह । लियो

दिखावे और आडम्बर से बचने का प्रयास करें। मित्रों से मदद मिलने की सम्भावना है। जॉब में वेतन बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। आपके सामाजिक सम्मान को क्षति पहुँच सकती है। इस दौरान आपको धैर्यवान रहना चाहिये।

कन्याकन्या । वर्गो

आपकी राशि में ही चन्द्रग्रहण लग रहा है। आपको अगले कुछ महीनों तक सतर्क रहना चाहिये। वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण हो सकता है। क्रोध के कारण आपसे लोग दूरी बना सकते है। अपने स्वभाव में उग्रता न आने दें।

तुलातुला । लिब्रा

जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें। लम्बी दूरी की यात्राओं से लाभ होगा। स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। आपको धन बचाने की दिशा में विशेष प्रयास करने चाहिये। उच्च शिक्षा में उत्तम परिणाम मिलेंगे।

वृश्चिकवृश्चिक । स्कॉर्पिओ

सामाजिक जीवन से जुड़े लोगों के लिये ग्रहण सुखद नहीं रहेगा। नकारात्मक लोगों से ज्यादा सम्बन्ध न रखें। सन्तान को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते हैं। विवादित मामलों का परिणाम आपके पक्ष में रहेगा।

धनुधनु । सैजिटेरीयस

करियर में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। धन को लेकर चिन्ता महसूस होगी। आय के नये स्रोत विकसित करने का प्रयास करेंगे। अधिकारी वर्ग के लोगों से ज्यादा बहस न करें। पित्त से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है।

मकरमकर । कैप्रीकॉर्न

पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें। यदि आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो दवाइयों को लेकर लापरवाही न करें। यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। धार्मिक गतिविधियों में आपकी सहभागिता बढ़ेगी।

कुम्भकुम्भ । एक्वेरियस

आपको अपनी मानसिकता में बदलाव करना पड़ सकता है। दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को अपनी नौकरी की चिन्ता रहेगी। पैरों में चोट लगने की आशंका है। आप अपनी उपलब्धियों से कम सन्तुष्ट रहेंगे।

मीनमीन । पाइसीज़

व्यवसाय में आप कुछ नये प्रयोग कर सकते हैं। सहयोगियों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। आपके दयालु स्वभाव का लोग दुरुपयोग करने का प्रयोग करेंगे। विरोधियों के ऊपर आप भारी पड़ेंगे। धन बचाने का प्रयास करें।

Kalash
कॉपीराइट नोटिस
PanditJi Logo
सभी छवियाँ और डेटा - कॉपीराइट
Ⓒ www.drikpanchang.com
प्राइवेसी पॉलिसी
द्रिक पञ्चाङ्ग और पण्डितजी लोगो drikpanchang.com के पञ्जीकृत ट्रेडमार्क हैं।
Android Play StoreIOS App Store
Drikpanchang Donation