☰
Search
Mic
हि
Android Play StoreIOS App Store
Setting
Clock

दिसम्बर 04, 2021 के सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव | सूर्य ग्रहण के प्रभाव का विश्लेषण

DeepakDeepak

सूर्य ग्रहण का प्रभाव

दिसम्बर 04, 2021 के सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभावSolar Eclipse

मेषमेष । एरीज़

सूर्यग्रहण आपकी राशि से अष्टम भाव पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालेगा। स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखनी पड़ेगी। पुराने रोग उभर के सामने आ सकते हैं। वाहन और विद्युतीय उपकरणों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें। राजनीति से जुड़े लोगों को षड्यन्त्रों का सामना करना पड़ेगा।

वृषभवृषभ । टौरस

आपको करियर में बड़े अवसर मिल सकते हैं। अधिकारी वर्ग आपके पक्ष में रहेंगे। परिजनों को प्रेम विवाह के लिये सहमत कर सकते हैं। दाम्पत्य सम्बन्धों में थोड़ा उतार-चढ़ाव आने की सम्भावना बन रही है। जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद उभर के सामने आयेंगे।

मिथुनमिथुन । जेमिनाइ

विरोधी आपके विरुद्ध दुष्प्रचार कर सकते हैं। पुराने उलझे हुये मामले सुलझने की सम्भावना बन रही है। मेहनत का बेहतरीन लाभ मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता मिल सकती है। पेट के रोग उत्पन्न हो सकते हैं।

कर्ककर्क । कैंसर

नया व्यापार शुरू करने में कठिनायी होगी। सन्तान के व्यवहार को लेकर चिन्ता हो सकती है। कार्यक्षेत्र में विवाद होने की सम्भावना बन रही है। नयी तकनीक का प्रयोग सीख सकते हैं।

सिंहसिंह । लियो

माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार में बड़ा धन लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको शानदार परिणाम मिलेंगे। विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पुराने विवादों का निपटारा होगा।

कन्याकन्या । वर्गो

आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। पैतृक व्यवसाय से बड़ा धन लाभ हो सकता है। रिश्तों में आयी कड़वाहट दूर होगी। धर्म-कर्म के कार्यों में आप रुचि लेंगे। जॉब में आपको उच्च पद मिलने के योग बन रहे हैं।

तुलातुला । लिब्रा

वाणी में कड़वाहट आ सकती है। अपशब्दों का प्रयोग करने से आपको बचना चाहिये। धन की कमी के कारण आपके काम रुक सकते हैं। परिजनों की आवश्यकताओं का ध्यान रखें।

वृश्चिकवृश्चिक । स्कॉर्पिओ

सूर्यग्रहण आपकी राशि पर ही घटित हो रहा है। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में चूक हो सकती है। विचारों में अस्थिरता से बचें। अच्छे लोगों की संगत में रहें। पिता के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें।

धनुधनु । सैजिटेरीयस

अनचाही यात्रायें करनी पड़ सकती है। मेहनत का यथोचित परिणाम न मिलने से मन अशान्त रहेगा। दाम्पत्य सम्बन्धों को समय न देना कलह का कारण बन सकता है। भरपूर मात्रा में नीन्द अवश्य लें। बीमारियों पर धन खर्च होगा।

मकरमकर । कैप्रीकॉर्न

जॉब में पदोन्नति मिलने के योग बन रहे हैं। व्यवसाय में आ रही बाधा दूर होगी। समाज में आपका यश बढ़ेगा। प्रतिष्ठित लोगों से आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे। वैवाहिक जीवन की समस्याओं का समाधान होगा।

कुम्भकुम्भ । एक्वेरियस

पैतृक कारोबार में कुछ बदलाव कर सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कई सारी तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन आप समझदारी से इन सबका मुकाबला भी कर लेंगे। पिता की अवज्ञा न करें।

मीनमीन । पाइसीज़

आपकी सलाह से दूसरे लोगों को बहुत लाभ होगा। उच्च आदर्शों और आध्यात्मिक विचारों का प्रभाव आपके ऊपर पड़ेगा। अपने व्यक्तित्व को सुधारने का काफी प्रयत्न करेंगे। भाग्य आपके पक्ष में नहीं है। इसीलिये विवादित मामलों से आपको बचना चाहिये।

Kalash
कॉपीराइट नोटिस
PanditJi Logo
सभी छवियाँ और डेटा - कॉपीराइट
Ⓒ www.drikpanchang.com
प्राइवेसी पॉलिसी
द्रिक पञ्चाङ्ग और पण्डितजी लोगो drikpanchang.com के पञ्जीकृत ट्रेडमार्क हैं।
Android Play StoreIOS App Store
Drikpanchang Donation