प्रस्तुत लेख में विवाह मुहूर्त, गृह प्रवेश, वाहन तथा सम्पत्ति क्रय करने हेतु शुभ मुहूर्त सूचिबद्ध किये गये हैं। इनके अतिरिक्त अभिजित मुहूर्त, दो घटी मुहूर्त, शुभ होरा तथा अत्यधिक प्रचलित चौघड़िया आदि दैनिक मुहूर्त भी प्रदान किये गये हैं। इन मुहूर्तों के अनुसार आप अपने शुभ कार्यों की योजना बना सकते हैं।
वैदिक ज्योतिष में विभिन्न प्रकार के कार्यों की सफलता हेतु भिन्न-भिन्न मुहूर्तों को वर्णित किया गया है। किसी भी अति महत्वपूर्ण एवं शुभ कार्य को करने से पूर्व इन मुहूर्तों का अवलोकन किया जाता है। ये मुहूर्त अपनी प्रकृति के अनुसार कार्यों की सफलता अथवा विफलता को सुनिश्चित करते हैं।