श्री सत्यनारायण व्रत पूजा के समय आवश्यक निम्नलिखित वस्तुयें श्री सत्यनारायण व्रत के दिन से पूर्व एकत्र कर लेनी चाहिये। निम्नलिखित सूचि में दैनिक पूजा सामग्री सम्मिलित नहीं की गयी है, अपितु उपरोक्त सूचि में मात्र वे वस्तुयें सूचीबद्ध हैं जिनकी विशेष रूप से सत्यनारायण व्रत पूजन में आवश्यकता होती है।