☰
Search
Mic
हि
Android Play StoreIOS App Store
Setting
Clock

-9426 भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी उपवास का दिन Point Pleasant Beach, New Jersey, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए

DeepakDeepak

-9426 भालचन्द्र संकष्टी

Point Pleasant Beach, संयुक्त राज्य अमेरिका
भालचन्द्र संकष्टी

कोई नहीं
भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी
Sankashti Chaturthi

भालचन्द्र संकष्टी का समय


वर्ष -9426 में कोई भालचन्द्र संकष्टी नहीं है।

टिप्पणी: सभी समय २४:००+ प्रारूप में Point Pleasant Beach, संयुक्त राज्य अमेरिका के स्थानीय समय और डी.एस.टी समायोजित (यदि मान्य है) के साथ दर्शाये गए हैं।
आधी रात के बाद के समय २४:०० से अधिक हैं और आगामि दिन के समय को दर्शाते हैं। पञ्चाङ्ग में दिन सूर्योदय से शुरू होता है और पूर्व दिन सूर्योदय के साथ ही समाप्त हो जाता है।

-9426 भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी

अमान्त हिन्दु पञ्चाङ्ग के अनुसार, फाल्गुन माह (पूर्णिमान्त चैत्र माह) की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को भालचन्द्र संकष्टी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश के भालचन्द्र रूप की पूजा-अर्चना की जाती है। भालचन्द्र गणेश अर्थात् वे गणेश जी जिनके मस्तक पर चन्द्रमा सुशोभित है। भगवान शिव को भी भालचन्द्र के नाम से जाना जाता है।

हिन्दु धर्म ग्रन्थों के अनुसार, जीवन में आने वाले घोर संकटों के निवारण हेतु भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी का व्रत एक अमोघ उपाय है। यह व्रत 4 वर्ष अथवा 13 वर्ष के लिये किया जाता है, इस अवधि के उपरान्त व्रत का उद्यापन करना चाहिये। इस व्रत का पालन करने हेतु चन्द्रोदयव्यापिनी चतुर्थी तिथि का चयन किया जाता है। यदि दो दिन चन्द्रोदयव्यापिनी चतुर्थी हो, तो प्रथम दिवस को व्रत हेतु चुनना चाहिये।

हिन्दु कैलेण्डर में प्रत्येक चन्द्र मास में दो चतुर्थी होती हैं। पूर्णिमा के उपरान्त आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं तथा अमावस्या के उपरान्त आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।

भालचन्द्र संकष्टी व्रत विधि

सर्वप्रथम प्रातः स्नान आदि कर्मों से निवृत्त होकर स्वच्छ हो जायें। तत्पश्चात् भगवान गणेश का ध्यान करते हुये व्रत पालन एवं मौन रहने का सङ्कल्प ग्रहण करें। सन्ध्याकाल में पुनः स्नान करके पवित्र वेदी की रचना कर स्वर्ण आदि से निर्मित गणपति जी की प्रतिमा विराजमान करें। भगवान गणेश जी का ध्यान एवं आवाहन करें। तदोपरान्त विधि-विधान से षोडशोपचार गणेश पूजन करें। संकष्टी के अवसर पर भगवान गजानन गणपति को उनकी प्रिय मोदक, सुपारी, मूँग तथा दूर्वा अवश्य अर्पित करें।

गणेश जी की पूजा सम्पन्न होने के पश्चात् चन्द्रोदय के समय, गन्ध, पुष्प आदि से चन्द्रदेव का पूजन करें तथा उन्हें अर्घ्य एवं नैवेद्य आदि अर्पित करें। पूजन सम्पन्न होने पर ब्राह्मण-भोज का आयोजन करें। अन्त में व्रत का पारण करते हुये स्वयं भोजन ग्रहण करें। इस व्रत में तैल युक्त भोजन ग्रहण करना निषेध होता है।

Kalash
कॉपीराइट नोटिस
PanditJi Logo
सभी छवियाँ और डेटा - कॉपीराइट
Ⓒ www.drikpanchang.com
प्राइवेसी पॉलिसी
द्रिक पञ्चाङ्ग और पण्डितजी लोगो drikpanchang.com के पञ्जीकृत ट्रेडमार्क हैं।
Android Play StoreIOS App Store
Drikpanchang Donation