मूल मन्त्र से युक्त भैरवी यन्त्र को भैरवी साधना सम्पन्न करने हेतु अत्यन्त प्रभावशाली माध्यम माना जाता है।
ॐ ह्रीं भैरवी कलौं ह्रीं स्वाहा॥
भैरवी माता की अष्टोत्तर शतनामावली
भैरवी मन्त्रों की सूची
देवी भैरवी पर जानकारी
देवी शक्ति के १० मुख्य स्वरूपों को दश महाविद्या के रूप में पूजा जाता है। दश महाविद्या विभिन्न दिशाओं की अधिष्ठातृ शक्तियाँ हैं। दश महाविद्या की पूजा एवं साधना के माध्यम से साधकों को विभिन्न प्रकार की सिद्धियाँ प्राप्त होती हैं।