☰
Search
Mic
हि
Android Play StoreIOS App Store
Setting
Clock

गणगौर कथा

DeepakDeepak

गणगौर कथा

गणगौर व्रत कथा

कालान्तर में एक समय चैत्र माह की शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि के दिन माता पार्वती जी भगवान शिव से आज्ञा ग्रहण कर नदी में स्नान हेतु गयीं। स्नानोपरान्त पार्वती जी ने बालू से पार्थिव शिवलिङ्ग का निर्माण कर उनका विधि-विधान से पूजन किया। पूजन के दौरान पार्वती जी ने बालू से निर्मित पदार्थों का ही भोग लगाया तथा उन्हीं में से दो कणों का प्रसाद ग्रहण किया। अन्त में प्रदक्षिणा आदि कर पूजन सम्पन्न किया।

देवी पार्वती के श्रद्धापूर्वक पूजन से प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ उस पार्थिव शिवलिङ्ग प्रकट हुये तथा माता पार्वती को वरदान देते हुये बोले, "आज के दिन जो भी स्त्री मेरा पूजन तथा तुम्हारा व्रत करेगी उसका पति चिरन्जीवी एवं दीर्घायु होगा तथा सुखी जीवन व्यतीत कर अन्त में मोक्ष गति को प्राप्त होगा। माता पार्वती को यह वर प्रदान कर भगवान शिव वहाँ से अन्तर्ध्यान हो गये।

पार्थिव शिवलिङ्ग पूजन सम्पन्न करते हुये लौटने में देवी पार्वती को बहुत विलम्ब हो गया। पार्वती जी नदी से लौटकर भगवान शिव के समक्ष आयीं, वहाँ देवर्षि नारद जी भी उपस्थित थे। भगवान शिव ने देवी पार्वती से उनके विलम्ब से आने का कारण पूछा। शिव जी के प्रश्न करने पर माता पार्वती कहा कि, "नदी के तट पर मुझे मेरे भाई-भौजाई आदि कुटुम्बीजन मिल गये थे। वह मुझसे दूध-भात ग्रहण करने तथा विश्राम करने का हठपूर्वक आग्रह करने लगे। उनका आग्रह स्वीकार कर में वही प्रसाद ग्रहण करके आ रही हूँ।"

भगवान शिव लीला करने हेतु कहते हैं कि, "मुझे भी दूध-भात भोग ग्रहण करना है।" तथा शिव जी नदी के तट की ओर चल दिये। माता पार्वती मन ही मन भगवान भोलेनाथ शिव जी से प्रार्थना करने लगीं, "हे भोलेनाथ! यदि मैं आपकी अनन्य पतिव्रता हूँ तो इस समय मेरी लाज रख लीजिये नाथ!, मेरे वचनों की रक्षा कीजिये प्रभु!"

माता पार्वती मन ही मन इस अन्तर्द्वन्द में उलझी भगवान शिव के पीछे-पीछे चल ही रही थीं कि, नदी के तट पर उन्हें विशाल एवं भव्य महल दिखायी दिया। महल में प्रवेश करने पर माता पार्वती के भाई- भौजाई आदि सभी कुटुम्ब सहित वहाँ उपस्थित थे। उन सभी ने भगवान शिव का भव्य रूप से स्वागत-सत्कार किया तथा नाना प्रकार से उनकी स्तुति करने लगे। उनकी आवभगत से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने दो दिवस तक उस महल में निवास किया। तब तीसरे दिन माता पार्वती शिव जी से प्रस्थान करने हेतु आग्रह करने लगीं। किन्तु भगवान शिव अधिक समय उस महल में निवास करना चाहते थे। अतः माता पार्वती ने अकेले ही वहाँ से प्रस्थान कर दिया। अन्ततः शिव जी भी देवर्षि नारद सहित पार्वती जी के पीछे-पीछे चल दिये।

चलते-चलते बहुत दूर आ जाने पर भगवान शिव को अकस्मात स्मरण हुआ कि वह अपनी माला तो पार्वती जी के ससुराल में ही भूल आये हैं। यह सुनकर माता पार्वती जी तुरन्त ही माला लेने के लिये जाने लगीं किन्तु भगवान शिव ने उन्हें रोकते हुये देवर्षि नारद जी को माला लाने की आज्ञा दी। नारद जी ने नदी के तट पर पहुँचने के उपरान्त देखा कि वहाँ पर तो कोई महल ही नहीं है। अपितु उस स्थान पर एक सघन वन है, जिसमें नाना प्रकार के हिंसक पशु, जीव-जन्तु आदि विचरण कर रहे हैं। यह भीषण दृश्य देखकर देवर्षि नारद अचरज में पड़ गये तथा विचार करने लगे कि कहीं वह किसी अन्य स्थान पर तो नहीं आ गये। किन्तु भगवान शिव की लीला से उस स्थान पर भीषण बिजली कौंधी, जिसके देवर्षि नारद को एक वृक्ष पर भगवान शिव की माला लटकी हुयी दिखायी दी। देवर्षि उस माला को लेकर भगवान शिव के समक्ष उपस्थित हुये तथा आश्चर्यपूर्वक सम्पूर्ण वृत्तान्त शिव जी को कह सुनाया।

देवर्षि नारद ने भगवान शिव से कहा, "हे भोलेनाथ! यह आपकी कैसी विचित्र लीला है? उस स्थान पर न तो वह भव्य महल है और ना ही माता पार्वती के कुटुम्बीजन। अपितु वह स्थान तो हिँसक पशुओं से युक्त एक घनघोर वन में परिवर्तित हो चुका है। हे लीलाधर! कृपया मेरे मेरे आश्चर्य का निवारण करें।"

नारद जी को आश्चर्यचकित अवस्था में देख भगवान शिव मन्द-मन्द मुस्कुराते हुये बोले, "हे देवर्षि! यह मेरा कार्य नहीं है, यह तो देवी पार्वती की मायावी लीला है, जिसने आपको अचरज में डाल दिया है। देवी पार्वती अपनी पार्थिव शिवलिङ्ग पूजन को गोपनीय रखना चाहती थीं, इसीलिये उन्होंने सत्य छुपाया।"

भगवान शिव के वचनों को सुनकर माता पार्वती ने कहा, "हे स्वामी! मैं किस योग्य हूँ? यह तो आपकी ही कृपादृष्टि का ही फल है।

भगवान शिव एवं देवी पार्वती की लीला को देखकर देवर्षि नारद बोले, "हे माते! जगतजननी! आप पतिव्रताओं में सर्वोच्च हैं। आपके पतिव्रत के प्रभाव से ही यह लीला सम्पन्न हुयी है। सांसारिक स्त्रियों को आपके स्मरण मात्र से अटल सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आपसे ही समस्त सिद्धियाँ उत्पन्न होती हैं तथा आप में ही विलीन हो जाती हैं। अतः आपके लिये यह लीला रचना क्षण भर का ही कार्य है। हे माँ! गुप्त पूजन साधारण पूजन से अधिक फलदायी एवं प्रभावशाली होता है।

अतः मैं यह आशीष प्रदान करता हूँ कि जो भी स्त्रियाँ गुप्त रूप से पति की पूजा अर्चना करके उनके निमित्त मङ्गलकामना करेंगी, भगवान शिव की कृपा से उन्हें दीर्घायु एवं उत्तम पति-पुत्रादि की प्राप्ति होगी।

गणगौर का लोकगीत

गौर गौर गोमती ईसर पूजे पार्वती
पार्वती का आला-गीला, गौर का सोना का टीका
टीका दे, टमका दे, बाला रानी बरत करयो
करता करता आस आयो वास आयो
खेरे खांडे लाडू आयो, लाडू ले बीरा ने दियो
बीरो ले मने पाल दी, पाल को मै बरत करयो
सन मन सोला, सात कचौला , ईशर गौरा दोन्यू जोड़ा
जोड़ ज्वारा, गेंहू ग्यारा, राण्या पूजे राज ने, म्हे पूजा सुहाग ने
राण्या को राज बढ़तो जाये, म्हाको सुहाग बढ़तो जाये,
कीड़ी- कीड़ी, कीड़ी ले, कीड़ी थारी जात है, जात है गुजरात है,
गुजरात्यां को पाणी, दे दे थाम्बा ताणी
ताणी में सिंघोड़ा, बाड़ी में भिजोड़ा
म्हारो भाई एम्ल्यो खेमल्यो, सेमल्यो सिंघाड़ा ल्यो
लाडू ल्यो, पेड़ा ल्यो सेव ल्यो सिघाड़ा ल्यो
झर झरती जलेबी ल्यो, हर-हरी दूब ल्यो गणगौर पूज ल्यो
इस प्रकार सोलह बार बोल कर अन्त में बोलें- एक-लो , दो-लो …… सोलह-लो।

Kalash
कॉपीराइट नोटिस
PanditJi Logo
सभी छवियाँ और डेटा - कॉपीराइट
Ⓒ www.drikpanchang.com
प्राइवेसी पॉलिसी
द्रिक पञ्चाङ्ग और पण्डितजी लोगो drikpanchang.com के पञ्जीकृत ट्रेडमार्क हैं।
Android Play StoreIOS App Store
Drikpanchang Donation