जानिए पण्डितजी का आज के दिन के बारे में क्या कहना है -
कार्यक्षेत्र में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। आप रुकी हुयी योजनाओं को शुरू करने के लिये मेहनत करेंगे। किसी परिजन के स्वास्थ्य को लेकर थोड़े तनाव में हो सकते हैं। क्रोध में आकर किसी भी विषय पर प्रतिक्रिया न दें। समय पर काम करने से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। अपनी क्षमताओं को परखने का प्रयास करें।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय दिन की कामना करते हैं।