जानिए पण्डितजी का आज के दिन के बारे में क्या कहना है -
विरोधियों के ऊपर आप भारी पड़ेंगे। सन्तान के रवैये से आप सन्तुष्ट रहेंगे। कानूनी मामलों में विजय मिल सकती है। परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल रहेगा। सभी आवश्यक कार्य बिना बाधा के पूर्ण हो जायेंगे।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय दिन की कामना करते हैं।