जानिए पण्डितजी का आज के दिन के बारे में क्या कहना है -
परोपकार के कार्यों में भाग लेना उचित होगा। परिवार में सौहार्द बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन को बेहतर बनाये रखने का उपाय करें। लवमेट्स आज काफी समय साथ में बिता सकते हैं। आज सितारे आपके लिये काफी अनुकूल रहने वाले हैं।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय दिन की कामना करते हैं।