षोडशी षडाक्षर मन्त्र, देवी षोडशी को समर्पित सर्वाधिक लोकप्रिय मन्त्रों में से एक है। देवी षोडशी हिन्दु धर्म में पूजे जाने वाली दश महाविद्याओं में से एक हैं। जिन मन्त्रों में मात्र छः अक्षर ही होते हैं उन्हें षडाक्षर मन्त्र कहा जाता है।
ऐं क्लीं सौः सौः क्लीं ऐं॥
जो ऐं रूपी वाग्भव बीज में स्थित होकर ज्ञान प्रदान करती हैं, जो क्लीं रूपी कामबीज में स्थित होकर कामनाओं की पूर्ति करती हैं, जो सौः रूपी महा बीज मन्त्र में पराशक्ति के रूप में स्थित होकर साधकों को आत्म साक्षात्कार करवाती हैं, वे देवी षोडशी हम पर कृपा करें।