जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका सप्ताह कैसा रहेगा -
शुभ राशिफल: समय आपके लिये पूरी तरह अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में बेहतरीन सफलता मिलेगी। इन्टरव्यू आदि में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। पूँजी निवेश का विचार कर रहे हैं तो धन लाभ होगा। रुके हुये काम इस सप्ताह पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। शत्रुओं पर आप हावी रहेंगे। सन्तान के व्यवहार से मन प्रसन्न होगा। जीवनसाथी के साथ मीठी यादें बितायेंगे। प्रशासन से जुड़े जातकों के लिये समय बहुत अच्छा है। घर के रखरखाव और नवीनीकरण में धन खर्च कर सकते हैं। रविवार से लेकर बुधवार तक का समय बहुत ही अच्छा व्यतीत होगा।
अशुभ राशिफल: योजनाओं को क्रियान्वित करने में समस्या आयेगी। काम की अधिकता के कारण स्वयं पर कम ध्यान देना उचित नहीं है। उचित खानपान और आराम अवश्य लें। कड़ी मेहनत से परहेज न करें। अपने लोगों पर शंका न करें। समय अच्छा है इसीलिये इसका दुरुपयोग न करें। गले और कान में कुछ इन्फेक्शन महसूस हो सकता है। गुरुवार और शुक्रवार को विवादों में फँस सकते हैं।
समाधान: दुर्गा चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय सप्ताह की कामना करते हैं।