जानिए पण्डितजी का आज के दिन के बारे में क्या कहना है -
मधुमेह के रोगियों को दवाओं के प्रयोग में लापरवाही नहीं करनी चाहिये। अपच के कारण मुँह में छाले पड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सारे कार्य अपनी जिम्मेदारी में करें। हेल्दी डाइट का कड़ाई से पालन करें। कहीं बाहर न जायें। आज आपको अचानक कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ेगा। प्रेम सम्बन्धों में धोखा मिल सकता है।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय दिन की कामना करते हैं।