जानिए पण्डितजी का आज के दिन के बारे में क्या कहना है -
कार्यक्षेत्र में हल्की-फुल्की परेशानियाँ लगी रहेंगी। घर में मेहमान आने के योग बन रहे हैं। प्रणय जीवन का भरपूर आनन्द उठायेंगे। जॉब में आपके अधिकार बढ़ने की सम्भावना है। गूढ़-गम्भीर मुद्दों पर विमर्श करने की योजना बना सकते हैं। दूसरों की सहायता करने के लिये तत्पर रहेंगे।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय दिन की कामना करते हैं।