जानिए पण्डितजी का आज के दिन के बारे में क्या कहना है -
दोपहर के बाद कार्यक्षेत्र की उलझनें समाप्त होंगी। अपने काम का विस्तार करने का विचार बनायेंगे। बेरोजगारों को नया रोजगार मिल सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे। जीवनसाथी आपकी भावनाओं का काफी ध्यान रखेगा।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय दिन की कामना करते हैं।