उत्तर.
काश्य मास अथवा क्षय मास हिन्दु कैलेण्डर में एक दुर्लभ घटना है। जिस समय सम्पूर्ण चन्द्र माह का ही क्षय हो जाता है अथवा छूट जाता है उसे काश्य मास कहते हैं।
द्रिकपञ्चाङ्ग.कॉम की गणनाओं के अनुसार अगला काश्य मास 2123-2124 ई. में पौष माह का क्षय होने पर होगा। उस समय हममें से कोई भी जो इस लेख को पढ़ रहा है, इस घटना का साक्षी बनने के लिये जीवित नहीं होगा।
2123-2124 ई. तक हिन्दु कैलेण्डर में अन्य कोई भी काश्य मास नहीं होगा।
अन्तिम बार 1982-1983 ई. में हिन्दु कैलेण्डर में काश्य मास था और उस समय माघ माह का क्षय हो गया था।
हमारी गणना के अनुसार 2283-2284 ई. में एक अन्य काश्य मास की भविष्यवाणी है तथा उस समय माघ माह का क्षय हो जायेगा।