इस लेख में हिन्दु कैलेण्डर एवं हिन्दु त्यौहारों से सम्बन्धित फेसबुक पृष्ठों का संग्रह प्रदान किया गया है। यह पृष्ठ द्रिक पञ्चाङ्ग की टीम द्वारा सञ्चालित किये जाते हैं। समय-समय पर इन पृष्ठों पर आगामी उत्सवों एवं व्रत के दिनों हेतु अनुस्मारक, उत्सवों से कुछ दिन पूर्व प्रकाशित किये जाते हैं। त्यौहारों से सम्बन्धित विवरण समय से पूर्व एवं नियमित रूप से प्रकाशित किये जाते हैं।
इन पृष्ठों को लाइक करके कोई भी महत्वपूर्ण त्यौहारों एवं व्रत के दिनों के विषय में सही समय पर अनुस्मारक प्राप्त कर सकता है।