☰
Search
Mic
हि
Android Play StoreIOS App Store
Setting
Clock

2024 विवाह के दिन और समय Fairfield, Connecticut, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिये

DeepakDeepak

2024 विवाह के दिन

Hindu Marriage

विवाह का शुभ दिन और मुहूर्त ज्ञात करने के लिये कोई निश्चित सूत्र नहीं है। हिन्दु सन्तों में भी शुभ विवाह की तिथियों का चयन करते समय माने जाने वाले तत्वों में से कुछ पर अलग-अलग दृष्टिकोण था। इसीलिये विवाह का शुभ दिन और समय ध्यानपूर्वक और पृथक-पृथक दृष्टिकोण का विश्लेषण करने के पश्चात ही तय करना चाहिये।

विवाह का दिन तय करने के लिये व्यवहारिक होना भी अति-आवश्यक है। इसीलिये शुभ विवाह का मुहूर्त तय करने के लिये सबसे महत्वपूर्ण तत्वों पर विचार और कम महत्वपूर्ण तत्वों को नजरअन्दाज कर देना चाहिये। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस पृष्ठ पर दिये विवाह के दिन और मुहूर्तों को कैसे निकाला गया है तो कृपया विवाह मुहूर्त गणना को पढ़े।


विवाह के दिन पूरे वर्ष के लिये सीमित स्थानों के लिये ही उपलब्ध हैं। यदि आप उन सभी समर्थित स्थानों की जाँच करना चाहते हैं जिनके लिये विवाह के दिनों का वार्षिक कैलेण्डर उपलब्ध हैं,
कृपया विवाह वार्षिक कैलेण्डर के लिये समर्थित स्थान पर जायें।

वैकल्पिक रूप से, Fairfield के लिये आप पूरे वर्ष के बजाय प्रत्येक दिन का मुहूर्त देख सकते हैं।
Fairfield के लिये प्रत्येक दिन के विवाह मुहूर्त की जाँच करें।

हिन्दु विवाह कैलेण्डर

हिन्दु विवाह मुहूर्तों की गणना करने के लिये सर्वप्रथम पञ्चाङ्ग शुद्धि की जाती है। पञ्चाङ्ग शुद्धि न केवल विवाह के शुभ दिन ज्ञात कराता है बल्कि विवाह के संस्कारों के लिये शुभ मुहूर्त भी उपलब्ध कराता है।

द्रिक पञ्चाङ्ग, हिन्दु कैलेण्डर पर आधारित सौर मास और चन्द्र मास को लेकर, साल 2024 के सभी दिनों के लिये, नक्षत्र, योग और करण की शुद्धि कर विवाह के शुभ दिन और मुहूर्त उपलब्ध कराता है।

Hindu Marriage

हिन्दु धार्मिक ग्रन्थों, मुहूर्त चिन्तामणि और धर्मसिन्धु के अनुसार, शुक्र अस्त और गुरु अस्त के समय विवाह संस्कार नहीं किया जाना चाहिये। अगर आप शुक्र अस्त और गुरु अस्त के दिनों को जानना चाहते हैं तो कृपया शुक्र अस्त और गुरु अस्त देखें। अतः विवाह मुहूर्त निकालने के लिये जो पञ्चाङ्ग शुद्धि की जाती है वह शुक्र अस्त और गुरु अस्त के दिनों को त्यागने के पश्चात की जानी चाहिये। इसके अतिरिक्त अधिक मास (मलमास या पुरुषोत्तम मास) के दिनों को भी पञ्चाङ्ग शुद्धि से पहले त्याग देना चाहिये।

मुहूर्तों की गणना सूर्योदय से सूर्योदय तक की जाती है। यदि आपने 24+ समय प्रारूप चुन रखा है तो जो मुहूर्त मध्य रात्रि के पश्चात होगें, उन्हें 24+ समय प्रारूप में दिखाया जाएगा।

इस पृष्ठ पर दिये हुये सभी विवाह मुहूर्त शहर की भूगोलिक स्थिति को लेकर निकाले गये हैं। अतः शुभ विवाह के दिन और मुहूर्त लेने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि मुहूर्त आपकी वर्तमान भूगोलिक स्थिति के लिये ही निकाले गये हैं। शुभ विवाह के दिन तय करने के लिये पञ्चाङ्ग शुद्धि पहला कदम है और शादी का दिन तय करने के लिये ज्योतिष विद्या में पारन्गत किसी विद्वान से विचार-विमर्श करना जरुरी है।

Kalash
कॉपीराइट नोटिस
PanditJi Logo
सभी छवियाँ और डेटा - कॉपीराइट
Ⓒ www.drikpanchang.com
प्राइवेसी पॉलिसी
द्रिक पञ्चाङ्ग और पण्डितजी लोगो drikpanchang.com के पञ्जीकृत ट्रेडमार्क हैं।
Android Play StoreIOS App Store
Drikpanchang Donation