…know what Panditji predicts for the week.
Auspicious Prediction: इस सप्ताह यदि आप नयी नौकरी की खोज में हैं तो आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। फाइनेन्स सम्बन्धी कार्यक्षेत्र में जबरदस्त लाभ मिलेंगे। विपरीत लिङ्ग के जातकों के प्रति मन में आकर्षण का भाव रहेगा। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। कार्यक्षेत्र में नयी सम्भावनाओं की खोज कर सकते हैं। पैतृक व्यवसाय मे लाभ होगा। दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। लोन चुकाने के लिये यह सप्ताह काफी अच्छा है। मंगलवार को आपको अच्छे समाचार मिलेंगे।
Inauspicious Prediction: कोर्ट-केस में रुकावटे आ सकती हैं। अपनी रूटीन से बोर हों तो आपको घूमने जाना चाहिये। धैर्य में कमी आने के कारण आप अवसरों का बहुत अच्छा लाभ नहीं उठा पायेंगे। पूजा-पाठ और पितृ कार्यों में आपकी रूचि थोड़ी कम हो सकती है। परम्पराओं के प्रति श्रद्धा और विश्वास बनाये रखें। सहयोगी आपके काम में कमी निकाल सकते हैं। सप्ताह मध्य के दौरान पेट में खराबी होने की सम्भावना है। बुधवार और गुरुवार का दिन सुखद नहीं रहेगा।
Remedies: गाय को गुड़ और चारा अवश्य खिलायें।
चन्द्रग्रहणको प्रभाव तपाईंको राशिको छैटौं घरमा पर्नेछ। यो ग्रहणले तपाईंको करियरमा ठूलो अवसर प्रदान गर्नेछ। कानुनी मामिलामा विजयको सम्भावना छ। तपाईं आफ्ना शत्रुहरूमाथि विजयी हुनुहुनेछ। भविष्यको बारेमा महत्त्वपूर्ण निर्णय लिन सक्नुहुन्छ।
Remedies: भगवान विष्णुको मन्त्र जप गर्नुहोस्।
Check detailed analysis and effect of September 7, 2025, Sunday Lunar eclipse on Rashi.
Panditji of Drik Panchang wishes you a happy and prosperous week.