जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका अप्रैल मास कैसा रहेगा -
इस माह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी आयेगी। मशीनों और कृषि से जुड़े कार्यों में अच्छा लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस महीने तीर्थ यात्रा हो सकती है। दूसरे सप्ताह के दौरान चोट लगने की सम्भावना है। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में अच्छी सफलता मिलेगी। धन आगमन होने के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों को मेहनत अधिक करनी पड़ेगी। नये प्रेम सम्बन्ध आपके लिये बेहतर हो सकते हैं। 14 अप्रैल के बाद का समय आपके लिये बहुत शुभ रहने वाला है।
इस माह आपकी राशि में मंगल नीचस्थ रहेंगे। नजदीकी मित्रों को धन उधार देना पड़ सकता है। जीवनसाथी को पर्याप्त समय दें, इससे आपके गृहस्थ जीवन में शान्ति रहेगी। युवा लोगों को प्रेम सम्बन्धों के निवेदन मिल सकते हैं। आपकी वाक्पटुता और प्रतिभा से लोग प्रभावित रहेंगे। प्रोफेशनल लाइफ को बेहतर बनाने के लिये आप कुछ बड़ा निवेश करने का प्लान करेंगे। विदेश में कारोबार कर रहे लोगों को हानि उठानी पड़ सकती है। महीने के अन्तिम सप्ताह में बहुप्रतीक्षित काम शुरू हो सकते हैं।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।