जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका सप्ताह कैसा रहेगा -
शुभ राशिफल: इस सप्ताह आपका मन प्रसन्न रहेगा। विपरीत लिङ्ग वाले लोग आपसे काफी आकर्षित रहेंगे। जीवनसाथी को कुछ उपहार दे सकते हैं। मॉडलिंग के करियर से जुड़े लोगों को महँगे ब्राण्ड्स से ऑफर मिलने के योग बन रहे हैं। पुराने कर्जों को चुकाने में सहायता मिलेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे। आपको किसी सराहनीय कार्य के लिये प्रशंसा मिल सकती है। कार्यभार की अधिकता के बावजूद आप बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। सभी काम योजनाबद्ध तरीके से करें। रविवार और शुक्रवार का दिन विशेष रूप से शुभ रहने वाला है।
अशुभ राशिफल: आप जिन्हें इग्नोर कर रहे थे उनका सामना करना पड़ सकता है। लीवर से जुड़ी परेशानियाँ सामने आ सकती हैं। भारी मशीनरी से जुड़े काम में कठिनाई आयेगी। अपने व्यवहार को सदैव संयमित रखें। पुरानी नकारात्मक बातें आपके ऊपर हावी हो सकती हैं। ऑफिस में बॉस से अधिक बातें न करें। लोग आपकी गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिये। आपको सेहत का ध्यान अवश्य रखना चाहिये। मंगलवार और बुधवार के दिन शेयर मार्केट में सावधानी पूर्वक निवेश करें।
समाधान: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सुबह-शाम पाठ करें।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय सप्ताह की कामना करते हैं।