…know what Panditji predicts for the month.
आप धन की बचत को लेकर काफी सजग रहेंगे। आपके स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। आधुनिक तकनीकों का प्रयोग सीखने के लिये महीना उत्तम है। इस महीने आप रिश्तेदारों के प्रति भी काफी नम्र और आभारी रहेंगे। जुलाई 16 के बाद आपके सभी रुके काम गति में आ जायेंगे। प्रेमी जन को प्रपोज कर सकते हैं। तलाकशुदा लोगों को दूसरे विवाह के अवसर मिलने की सम्भावना बन रही है। अपने परिजनों को ध्यान में रखते हुये आपको निर्णय लेने चाहिये।
महीने के प्रथम सप्ताह में मन में उलझनों का प्रभाव बढ़ेगा। पुराने बिलों का भुगतान भी इस माह आपको करना पड़ सकता है। बाजार जायें तो सामान खरीदते वक्त बजट और गुणवत्ता दोनों का ध्यान रखें। लीवर में सूजन की शिकायत हो सकती है। विद्यार्थियों के लिये समय कड़ी मेहनत का है। घर में मेहमान आ सकते हैं। वक्री शनि के कारण भाग्य का साथ कुछ कम मिलेगा। ससुराल पक्ष के लोगों का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है। यदि आपको कोई चीज गलत लगती है तो उस पर विचार अवश्य करें।
Panditji of Drik Panchang wishes you a happy and prosperous month.