जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका मई मास कैसा रहेगा -
आपकी सभी योजना समय पर पूर्ण हो जायेंगी। लक्ष्यों को सुनियोजित ढंग से अर्जित कर पायेंगे। आपके सम्पर्क मजबूत होंगे। आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। प्रेम सम्बन्धों में समर्पण की भावना बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन के लिये समय उत्तम रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिये कार्यक्षेत्र में सहूलियतें बढ़ेंगी। यदि आप किसी को पसन्द करते हैं तो मई 18 के बाद अपने प्रेम की अभिव्यक्ति कर सकते हैं। विनिर्माण कार्यों में प्रगति होगी। नया घर बनावाने या खरीदने का विचार बना सकते हैं। महीने का उत्तरार्ध आपके लिये विशेष रूप से लाभकारी रहने वाला है।
महीने के प्रथम सप्ताह में किसी ऋण को लेकर समस्या हो सकती है। छोटी-छोटी यात्राओं में अनावश्यक धन खर्च हो सकता है। फिटनेस को नियन्त्रित रखने के लिये आपको नित्य योगाभ्यास करना चाहिये। यदि आप कारोबार करते हैं तो अधीनस्थ कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। किसी दूरगामी लक्ष्य को लेकर आप कुछ तनाव ले सकते हैं। प्रेम सम्बन्धों में अधिक अपेक्षा करना उचित नहीं है। यदि नया काम शुरू करना चाह रहे हैं तो उसके विषय में अध्ययन सावधानी से कर लें। जोड़ों और घुटनों में दर्द की शिकायत बढ़ सकती है।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।