☰
Search
Mic
हि
Android Play StoreIOS App Store
Setting
Clock

-0527 माघ गुप्त नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त Fairfield, Connecticut, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए

DeepakDeepak

-0527 माघ घटस्थापना

Fairfield, संयुक्त राज्य अमेरिका
माघ घटस्थापना
15वाँ
दिसम्बर -0527
Saturday / शनिवार
माघ गुप्त नवरात्रि घटस्थापना पूजन
Ghatasthapana

माघ गुप्त नवरात्रि घटस्थापना

माघ घटस्थापना शनिवार, दिसम्बर 15, -0527 को
घटस्थापना मुहूर्त - 07:23 से 10:27
अवधि - 03 घण्टे 04 मिनट्स
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - 11:40 से 12:17
अवधि - 00 घण्टे 37 मिनट्स
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - दिसम्बर 15, -0527 को 02:49 बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त - दिसम्बर 15, -0527 को 23:00 बजे

टिप्पणी: सभी समय २४:००+ प्रारूप में Fairfield, संयुक्त राज्य अमेरिका के स्थानीय समय और डी.एस.टी समायोजित (यदि मान्य है) के साथ दर्शाये गए हैं।
आधी रात के बाद के समय २४:०० से अधिक हैं और आगामि दिन के समय को दर्शाते हैं। पञ्चाङ्ग में दिन सूर्योदय से शुरू होता है और पूर्व दिन सूर्योदय के साथ ही समाप्त हो जाता है।

-0527 माघ गुप्त नवरात्रि घटस्थापना

शारदीय नवरात्रि में किये जाने वाले अधिकांश अनुष्ठान तथा विधि-विधानों का पालन माघ गुप्त नवरात्रि के समय भी किया जाता है। घटस्थापना मुहूर्त, शारदीय नवरात्रि के समय अधिक लोकप्रिय होता है, किन्तु माघ गुप्त नवरात्रि में भी इसकी आवश्यकता होती है।

घटस्थापना, नवरात्रि के अति महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है। यह नौ दिवसीय दुर्गा पूजा के आरम्भ का प्रतीक है। हमारे शास्त्रों में, नवरात्रि के प्रारम्भ में एक निश्चित अवधि के समय घटस्थापना करने हेतु भली-भाँति परिभाषित नियम तथा दिशानिर्देश प्राप्त होते हैं। घटस्थापना, देवी शक्ति का आह्वान होता है तथा हमारे शास्त्र यह चेतावनी देते हैं कि, अनुचित समय पर घटस्थापना करने से, देवी शक्ति क्रोधित हो सकती हैं। अमावस्या तथा रात्रिकाल में घटस्थापना करना वर्जित होता है।

प्रतिपदा तिथि के दिन का पहला एक तिहायी भाग घटस्थापना हेतु सर्वाधिक शुभ समय माना जाता है। यदि किसी कारणवश यह समय उपलब्ध न हो तो अभिजित मुहूर्त में भी घटस्थापना की जा सकती है। घटस्थापना के समय चित्रा नक्षत्र तथा वैधृति योग को टालने की सलाह दी जाती है, परन्तु इन्हें वर्जित नहीं किया गया है। सर्वाधिक विचारणीय महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि, घटस्थापना हिन्दु मध्याह्न से पूर्व प्रतिपदा के समय की जाती है।

हम लग्न पर भी विचार करते हैं तथा मुहूर्त गणना में द्वि स्वभाव लग्न को सम्मिलित करने का प्रयास करते हैं। शारदीय नवरात्रि में सूर्योदय के समय द्वि-स्वभाव लग्न कन्या प्रबल होता है तथा यदि उचित हो तो हम इसका घटस्थापना मुहूर्त हेतु चयन करते हैं।

अपराह्ण काल, रात्रिकाल तथा सूर्योदय के पश्चात् सोलह घटी से आगे का कोई भी समय घटस्थापना हेतु निषिद्ध होता है।

घटस्थापना को कलश स्थापना अथवा कलशस्थापना के नाम से भी जाना जाता है। आप सम्पूर्ण माघ गुप्त नवरात्रि कैलेण्डर भी देख सकते हैं।

Kalash
कॉपीराइट नोटिस
PanditJi Logo
सभी छवियाँ और डेटा - कॉपीराइट
Ⓒ www.drikpanchang.com
प्राइवेसी पॉलिसी
द्रिक पञ्चाङ्ग और पण्डितजी लोगो drikpanchang.com के पञ्जीकृत ट्रेडमार्क हैं।
Android Play StoreIOS App Store
Drikpanchang Donation