जानिए पण्डितजी का आज के दिन के बारे में क्या कहना है -
कारोबार को लेकर अधिक सोच-विचार न करें। जीवनसाथी आपके मनोभावों को समझ पायेगा। मोटापे से पीड़ित लोगों को परेशानी होगी। पारिवारिक कलह से भागने के बजाय उसका समाधान ढूँढने का प्रयास करें। मन कुछ अशान्त हो सकता है।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय दिन की कामना करते हैं।