जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका सप्ताह कैसा रहेगा -
शुभ राशिफल: सप्ताह की शुरुआत इसके लिये काफी अनुकूल रहने वाली है। इस सप्ताह आपको प्रियजनों से उपहार मिल सकते हैं। काफी समय से लम्बित विदेश यात्रा होने की सम्भावना भी बन रही है। कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यता की प्रशंसा होगी। विद्वानों के बीच आपकी पूछ-परख बढ़ेगी। बुजुर्गों का मार्गदर्शन लेते रहना आपके व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होगा। वैवाहिक सम्बन्ध काफी रोमान्टिक रहेंगे। जीवनसाथी के प्रति प्रेम भाव बढ़ेगा।
अशुभ राशिफल: अपने ऊपर विश्वास बनाकर रखें। लेकिन आप आसपास के वातावरण में कुछ कमी भी महसूस कर सकते हैं। घरेलू मामलों में शान्ति से काम लें। परिजनों से वैचारिक भिन्नता उभर के सामने आ सकती है। कारोबार में नया निवेश करने को लेकर सावधानी रखें। अपनी गलत आदतों को तुरन्त बदल डालें। आपको कुछ भी छिपाकर करने की आवश्यकता नहीं है। गुरुवार के दिन आपको लज्जित होना पड़ सकता है।
समाधान: मूक पशु-पक्षियों के लिये जल की व्यवस्था करें।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय सप्ताह की कामना करते हैं।