जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका सप्ताह कैसा रहेगा -
शुभ राशिफल: आपकी आर्थिक स्थिति बेहतरीन रहने के योग बन रहे हैं। रेस्टोरेन्ट और फूड व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिये सप्ताह भाग्यशाली है। सप्ताह के मध्य में आपके प्रिय रिश्तेदार घर पर पधार सकते हैं। आपकी दिनचर्या काफी व्यवस्थित रहेगी। लोगों के लिये आप प्रेरणास्रोत रहेंगे। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम की प्रशंसा करेंगे। पहले की गयी मेहनत का परिणाम आपको इस सप्ताह प्राप्त होगा। नव दम्पति इस सप्ताह फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। नये उद्यमों को शुरू करने में धन खर्च करेंगे। रविवार, सोमवार तथा शुक्रवार काफी शुभ रहने वाला है।
अशुभ राशिफल: जल्दबाजी के चक्कर में चूक कर सकते हैं। परिचितों के साथ विवाद मोल न लें। हृदय रोगियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये। सन्तान के विवाह को लेकर माता-पिता परेशान हो सकते हैं। अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों से पीछे न हटें। रोग-प्रतिरोधक क्षमताओं में कमी आ सकती है। पुरानी गलतियों को दोबारा न दोहरायें ऐसी व्यवस्था करें। छल और कपट भरा व्यवहार न करें। बुधवार और गुरूवार अपेक्षाकृत कमजोर दिन हो सकते हैं।
समाधान: बुधवार को नारियल और बादाम को नदी में प्रवाहित करें।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय सप्ताह की कामना करते हैं।