नवदुर्गा
देवी माता पार्वती को शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्माण्डा आदि नौ भिन्न-भिन्न रूपों में पूजा जाता है। माता पार्वती के यही नौ रूप समस्त संसार में नवदुर्गा के रूप में विख्यात हैं। नवरात्रि उत्सव के समय देवी माँ के दिव्य नवदुर्गा स्वरूपों की विस्तृत पूजा-आराधना की जाती है।