☰
Search
Mic
हि
Android Play StoreIOS App Store
Setting
Clock

-2039 अपराजिता पूजा का दिन और समय Fairfield, Connecticut, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिये

DeepakDeepak

-2039 अपराजिता पूजा

Fairfield, संयुक्त राज्य अमेरिका
अपराजिता पूजा
23वाँ
अगस्त -2039
Tuesday / मंगलवार
विजयादशमी पर देवी अपराजिता की पूजा
Vijaya Lakshmi

विजयादशमी मुहूर्त

विजयादशमी मंगलवार, अगस्त 23, -2039 को
विजय मुहूर्त - 14:14 से 15:08
अवधि - 00 घण्टे 54 मिनट्स
बंगाल विजयादशमी मंगलवार, अगस्त 23, -2039 को
अपराह्न पूजा का समय - 13:19 से 16:02
अवधि - 02 घण्टे 43 मिनट्स
दशमी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 23, -2039 को 03:25 बजे
दशमी तिथि समाप्त - अगस्त 24, -2039 को 01:02 बजे
श्रवण नक्षत्र प्रारम्भ - अगस्त 22, -2039 को 11:36 बजे
श्रवण नक्षत्र समाप्त - अगस्त 23, -2039 को 10:06 बजे

टिप्पणी: सभी समय २४:००+ प्रारूप में Fairfield, संयुक्त राज्य अमेरिका के स्थानीय समय और डी.एस.टी समायोजित (यदि मान्य है) के साथ दर्शाये गए हैं।
आधी रात के बाद के समय २४:०० से अधिक हैं और आगामि दिन के समय को दर्शाते हैं। पञ्चाङ्ग में दिन सूर्योदय से शुरू होता है और पूर्व दिन सूर्योदय के साथ ही समाप्त हो जाता है।

-2039 अपराजिता पूजा

देवी अपराजिता की पूजा-अर्चना विजयादशमी के दिन की जाती है। हिन्दु समयगणना के अनुसार, अपराजिता पूजन के लिये अपराह्ण काल उपयुक्त माना जाता है। देवी अपराजिता का पूजन विजय प्राप्ति हेतु किया जाता है।

मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम ने दैत्यराज रावण से युद्ध हेतु लङ्का गमन से पूर्व देवी अपराजिता का पूजन किया था। देवी अपराजिता की कृपा से मनुष्य की यात्रा सफल, सुरक्षित एवं फलदायी होती है। अतः किसी यात्रा पर जाने से पूर्व देवी अपराजिता की पूजा की जाती है।

देवी अपराजिता पूजन मन्त्र -

इमां पूजां मयां देवि यथाशक्ति निवेदिताम्।
रक्षार्थं तु समादाय व्रजस्व स्थानमुत्तमम्॥

भावार्थ - हे देवी! मेरी विजय हेतु की गयी इस यथाशक्ति पूजन को स्वीकार कर, निजस्थान की ओर प्रस्थान करें।

हारेण तु विचित्रेण भास्वत्कनकमेखला।
अपराजिता भद्ररता करोतु विजयं मम॥

भावार्थ - हे अपराजिता देवी! गले में विचित्र हार तथा कमर पर भव्य स्वर्ण करधनी अर्थात मेखला धारण करने वाली देवी, मुझे विजयी करें।

Kalash
कॉपीराइट नोटिस
PanditJi Logo
सभी छवियाँ और डेटा - कॉपीराइट
Ⓒ www.drikpanchang.com
प्राइवेसी पॉलिसी
द्रिक पञ्चाङ्ग और पण्डितजी लोगो drikpanchang.com के पञ्जीकृत ट्रेडमार्क हैं।
Android Play StoreIOS App Store
Drikpanchang Donation