devotionally made & hosted in India
Search
Mic
Android Play StoreIOS App Store
Ads Subscription Disabled
हि
Setting
Clock
Ads Subscription Disabledविज्ञापन हटायें
X

विजय लक्ष्मी - विजय की देवी

DeepakDeepak

विजय लक्ष्मी

Goddess Vijaya Lakshmi
विजय लक्ष्मी - विजय की देवी

देवी लक्ष्मी के सातवें रूप को विजय लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है। विजय लक्ष्मी को जय लक्ष्मी भी कहा जाता है। देवी विजय लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय की प्राप्ति होती है। देवी विजय लक्ष्मी युद्धभूमि में विजय और सफलता के मार्ग में आने वाली बाधाओं को भी नष्ट करती हैं।

प्राचीनकाल से ही राजा-महाराजा युद्धभूमि हेतु प्रस्थान करने से पूर्व देवी विजय लक्ष्मी का आशीर्वाद ग्रहण करते थे। न्यायालय सम्बन्धित विवादों में विजय प्राप्ति हेतु देवी विजय लक्ष्मी की पूजा करने का सुझाव दिया जाता है। देवी विजय लक्ष्मी की कृपा से भीषण शत्रु भी भक्तों का अहित करने में सफल नहीं हो पाते हैं।

विजय लक्ष्मी उत्पत्ति

देवी लक्ष्मी ने अपने भक्तों को सफलता एवं विजय प्रदान करने हेतु यह रूप धारण किया है।

विजय लक्ष्मी स्वरूप

देवी विजय लक्ष्मी को अष्टभुज रूप में लाल रँग के वस्त्र धारण किये हुये कमल पुष्प पर विराजमान दर्शाया जाता है। देवी अपनी छः भुजाओं में क्रमशः शंख, चक्र, तलवार, ढाल, कमल और पाश धारण करती हैं तथा उनके अन्य दो हाथों अभय मुद्रा और वरद मुद्रा में स्थित रहते हैं।

विजय लक्ष्मी मन्त्र

ॐ विजयलक्ष्म्यै नमः।

विजय लक्ष्मी स्तोत्र

जय कमलासनि सद्गतिदायिनि, ज्ञानविकासिनि गानमये
अनुदिनमर्चित कुङ्कुमधूसर, भूषित वासित वाद्यनुते।
कनकधरास्तुति वैभव वन्दित, शङ्कर देशिक मान्य पदे
जय जय हे मधुसूदन कामिनि, विजयलक्ष्मी सदा पालय माम्॥

विजय लक्ष्मी के 108 नाम

देवी लक्ष्मी के विजय लक्ष्मी रूप के 108 नामों को विजय लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनामावली के रूप में जाना जाता है - विजय लक्ष्मी के 108 नाम।

विजय लक्ष्मी मन्दिर

  • अष्टलक्ष्मी मन्दिर, चेन्नई, तमिल नाडु
  • अष्टलक्ष्मी मन्दिर, अहमदाबाद, गुजरात
  • अष्टलक्ष्मी मन्दिर, गोबीचेट्टीपलायम, तमिल नाडु
  • अष्टलक्ष्मी मन्दिर, हैदराबाद, तेलंगाना
  • अष्टलक्ष्मी मन्दिर, इलंगो, पुदुच्चेरी

Name
Name
Email
द्रिकपञ्चाङ्ग पर टिप्पणी दर्ज करने के लिये गूगल अकाउंट से लॉग इन करें।
टिप्पणी
और लोड करें ↓
Kalash
कॉपीराइट नोटिस
PanditJi Logo
सभी छवियाँ और डेटा - कॉपीराइट
Ⓒ www.drikpanchang.com
प्राइवेसी पॉलिसी
द्रिक पञ्चाङ्ग और पण्डितजी लोगो drikpanchang.com के पञ्जीकृत ट्रेडमार्क हैं।
Android Play StoreIOS App Store
Drikpanchang Donation