



जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका नवम्बर मास कैसा रहेगा -
महीने का शुरुआती भाग बहुत ही अच्छा रहने वाला है। फैशन और कपड़ा कारोबारियों के लिये सप्ताह विशेष रूप से शुभ रहने वाला है। मित्रों और परिजनों के साथ कहीं पिकनिक के लिये जाने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी आपका मनोबल बढ़ायेगा। इस महीने आप अपने जीवन में भोग-विलास को अत्यधिक महत्व देंगे। होटल कारोबारियों के कारोबार में वृद्धि होगी। सकारात्मक विचारों के प्रभाव में रहेंगे। बॉस और सहकर्मियों के साथ आपके सम्बन्ध बेहतरीन रहने वाले हैं। प्रेम विवाह को लेकर सम्भावना बन रही है।
तीसरे सप्ताह में आपको व्यापार में थोड़ी परेशानी हो सकती है। गणनात्मक त्रुटियों के कारण आपको कुछ ध्यान रखना चाहिये। प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग करें। रात में बुरे सपने आ सकते हैं। मौसमी बीमारियों की चपेट में न आयें इसका ध्यान रखें। घर के निर्णयों में बाहर वाले लोगों की राय को अधिक महत्व न दें। खर्चों का अतिरिक्त भार आपके बजट को नुकसान न पहुँचाये इसके लिये सावधानी रखें। अचानक ऐसी परिस्थितियाँ उभर सकती हैं जो बिल्कुल अप्रत्याशित हो सकती हैं। महीने के अन्तिम सप्ताह के दौरान गठिया सम्बन्धी रोग जन्म ले सकते हैं।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।