जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका सितम्बर मास कैसा रहेगा -
व्यवसाय में विस्तार करने के अवसर मिलेंगे। अपने अनुभव और कुशलता का अच्छा प्रयोग कर पायेंगे। अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान रहें। परिवार में प्रेम और सद्भाव का वातावरण रहेगा। निर्णय लेने में दूरदर्शिता का परिचय दें। वित्तीय मामलों में अनुकूलता रहेगी। फाइनेन्स और बैंकिंग प्रोफेशनल्स के लिये महीना अति उत्तम है। विदेशी कम्पनियों के किसी व्यापारिक प्रोजेक्ट्स में सम्मिलित हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में परस्पर समर्पण और समन्वय बेहतरीन रहेगा। किसी भी कार्य को करने से पूर्व परिवार की सहमति लेना न भूलें। पहला, तीसरा और पाँचवा सप्ताह विशेष रूप से शुभ रहेगा।
इस माह सामाजिक बैठकों में एकपक्षीय विचार रखने से बचें। कुछ लोग आपका अपमान करने की कोशिश करेंगे। दूसरे सप्ताह के दौरान आपकी राशि पर चन्द्रग्रहण लगेगा जिसके कारण आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये। अजनबी लोगों पर आवश्यकता से अधिक विश्वास न करें। वरना आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तीसरे सप्ताह में बुध आपको महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर कनफ्यूज कर सकता है। महीने के उत्तरार्ध में आपको सतर्क होकर व्यापार करना चाहिये। कुछ गलत निर्णय आपको व्यापार में काफी पीछे धकेल सकते हैं।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।