

जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका नवम्बर मास कैसा रहेगा -
इस माह पहले सप्ताह में आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। कलात्मक विषयों में आप अत्यधिक रुचि लेंगे। आप भविष्य को लेकर अत्यन्त आशान्वित रहने वाले हैं। आपकी बचत बहुत ही अच्छी रहेगी। दूसरों की भलाई में समय व्यतीत करेंगे। उच्च अधिकारियों से आपके सम्बन्ध मधुर होंगे। आपकी सोचने और समझने की क्षमता में वृद्धि होगी। रियल एस्टेट में धन निवेश कर सकते हैं। सरल और सन्तोष युक्त जीवन का आनन्द लेंगे। प्रेम सम्बन्धों में आकर्षण भाव बढ़ेगा। चौथे सप्ताह में विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।
मास के उत्तरार्ध में कष्ट हो सकता है। लोन और कर्ज के कारण कुछ परेशानी में फँस सकते हैं। कोई नजदीकी व्यक्ति आपको किसी परेशानी में फँसा सकता है। वक्री बुध के कारण बहुत से अच्छे अवसरों को भुनाने में कठिनाई होगी। महीने के अन्तिम सप्ताह में किसी बड़े कार्य में बाधा आ सकती है। गलत निवेश के कारण हानि भी हो सकती है। 26 से 30 नवम्बर के बीच धन के लेन-देन में सावधान रहें। कुछ लोग आपकी संवेदनशीलता का गलत लाभ उठाने का प्रयास करेंगे। छोटे भाई-बहनों का ध्यान रखें।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।