जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका अक्टूबर मास कैसा रहेगा -
इस महीने की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहेगी। लगभग पूरा माह आपको अवसरों के ढेरों विकल्प देगा। उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा। परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। आपके भाग्योदय के लिये यह महीना बहुत ही शुभ है। आप कारोबार में बढ़ोत्तरी या नया कारोबार शुरू करने के लिये ऋण ले सकते हैं। मन में नये-नये विचार उत्पन्न होंगे। रोमान्टिक पलों का आनन्द उठायेंगे। महिला मित्रों के माध्यम से कुछ अत्यन्त आवश्यक कार्य पूर्ण हो सकते हैं। भविष्य के लिये योजना बना सकते हैं।
आप दूसरे किसी काम में उलझने के कारण लक्ष्य से भटक सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहें। माता के साथ वैचारिक मतभेद उभर के सामने आयेंगे। ननिहाल पक्ष के लोगों से अपने सम्बन्ध खराब न करें। आलस्य का त्याग कर अपने काम को लेकर निष्ठावान रहें। महीने के उत्तरार्ध में सेहत खराब हो सकती है। निद्रा में बुरे स्वप्नों की अनुभूति हो सकती है। लीवर के रोगियों को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिये।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।