

जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका नवम्बर मास कैसा रहेगा -
महीने की शुरुआत आपके लिये उन्नतिकारक रहेगी। पद और वेतन में वृद्धि हो सकती है। सोशल मीडिया में आप अचानक लोकप्रिय हो सकते हैं। आपके मन में रचनात्मक विचार जन्म लेंगे। नये व्यापार की शुरुआत करना लाभकारी होगा। नये वस्त्र और भूमि की खरीदारी कर सकते हैं। व्यक्तिगत जीवन में प्रसन्नता का भाव बढ़ेगा। मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े व्यवसाय में काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा। प्रेमी जन को कुछ उपहार दे सकते हैं। नवम्बर 26 के बाद का समय उत्तम रहेगा। चौथे सप्ताह के दौरान बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा।
तीसरे सप्ताह के दौरान बुध के वक्री होने से मन में क्षणिक उन्मादी भाव पैदा हो सकते हैं। अपनी भावनाओं को व्यक्त करते समय सन्तुलन बनाकर रखें। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ रहेगा। महीने के उत्तरार्ध में क्रोध और अविश्वास की भावना के कारण वैवाहिक जीवन में समस्या हो सकती है। संचित धन का दुरुपयोग न करें। यदि कुछ कार्य धीमे पड़ रहे हैं तो उसके लिये जल्दबाजी न करें। बड़े भाई या बहन के जीवन में कुछ परेशानी हो सकती है। किसी के सामने दिखावा करने से बचें। विरोधी आपकी सफलता से ईर्ष्या कर सकते हैं।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।