जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका जून मास कैसा रहेगा -
आप नयी आर्थिक योजनाओं में काम कर सकते हैं। विचारों को स्थिर रखने का प्रयास करें। बौद्धिक कार्यों में आप काफी संलग्न रहेंगे। जॉब और व्यवसाय में वातावरण काफी प्रतिस्पर्धात्मक रहने वाला है। लेकिन इस दौरान आप काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लोगों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे। विनिर्माण कार्यों से जुड़े लोगों को जबर्दस्त लाभ मिल सकता है। प्रेम सम्बन्धों को विवाह का स्वरूप दे सकते हैं। प्रियजनों के साथ पर्यटन पर जाने का विचार बनायेंगे। इन्टीरियर डिज़ाइनर्स और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को नये अवसर मिलेंगे। महीने का द्वितीय पखवाड़ा काफी शुभ रहने वाला है।
इस महीने शुगर के रोगियों को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है। अत्यधिक व्यस्तता के कारण थकान होगी। जीवनसाथी को करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। माह के अन्तिम सप्ताह में कार्यों में मन नहीं लगेगा। अनावश्य कार्य में आपका समय बर्बाद होगा। वैवाहिक जीवन के तनाव को लोगों से शेयर न करें। धन के लेन-देन वाले मामलों को लेकर सावधानी रखें। घर के रखरखाव सम्बन्धी कार्यों में काफी धन खर्च होगा। चौथे सप्ताह में स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।