

जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका नवम्बर मास कैसा रहेगा -
यह महीना आपको बहुत कुछ सिखाने वाला है। सरकारी नौकरी में आपको सफलता मिलेगी। मित्रों के सहयोग से वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। विधि और प्रबन्धन के छात्रों के लिये महीना उपलब्धि कारक सिद्ध होगा। नवीन अवसरों का लाभ उठा पायेंगे। फाइनेन्स सम्बन्धी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। आपके जीवन में काफी नया परिवर्तन हो सकता है। लव लाइफ बहुत ही अच्छी रहने वाली है। रचनात्मक कार्यों में आपका मन लगेगा। चौथे सप्ताह के बाद विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी।
इस माह आपका स्वास्थ्य आमतौर पर अच्छा रहेगा। फिर भी कफ और लीवर सम्बन्धी रोग उभर सकते हैं। इसीलिये आपको तले-भुने भोजन से आपको बचना चाहिये। शनि के प्रभाव के कारण पेट में अपच की समस्या भी होगी। भोजन सहित दिनचर्या व्यवस्थित रखें। छोटे बच्चों को पढ़ाई में परेशानी होगी। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य के द्वितीयस्थ गोचर के कारण जीवनसाथी के साथ थोड़ा झगड़ा हो सकता है। प्रबुद्ध लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मानसिक रूप से थोड़ा बेचैन रहेंगे। लोग आपकी भावनाओं और इच्छाओं का मजाक उड़ा सकते हैं।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।