भक्ताभिलाषा1भक्तों की अभिलाषा पूरी करने वाली।विष्णु मनोनुकूला2विष्णु के मन के अनुकूल रहने वाली।पद्मोरू3आसन रूप में कमल पर विराजमान रहने वाली।सोहिवसमता4मन्द-मधुर मुस्कान से युक्त।सर्वमातेश्वरी5संसार की माता।सर्वभर्तेश्वरी6संसार का भरण-पोषण करने वाली।पद्माक्षी7कमल पत्र के समान नेत्रों वाली।पद्मिनी8सौंदर्य की देवी।पिङ्गला9दीपशिखा के समान प्रज्वलित दिखने वाली।पुष्टि10सबका पोषण करने वाली।मनोज्ञा11सबकी अभिलाषा जानने वाली।माता12जगत की सृष्टि करने वाली।माधवप्रिया13विष्णु को प्रिय।पुष्करिणी14हाथ में कमल धारण करने वाली।प्रभाषा15दिव्य कान्ति से सम्पन्न।महाधना16पर्याप्त धन वाली।भूमि17परम सत्ता प्राप्त करने वाली।यशसा ज्वलन्ती18यशों से विख्यात।आयुतवल्लभा19भगवान विष्णु की प्रिया।अनपगामिनी20विष्णु से अलग न होने वाली।आर्द्रा21गजेन्द्र द्वारा लाई गई।करीषिणी22ऐरावत (समुद्र मन्थन से प्राप्त हाथी) पर सवारी करने वाली।तर्पयन्ती23तृप्ति प्रदान करने वाली।त्रिभुवनभुविकारी24तीनों लोकों को सम्पन्न करने वाली।यष्टि25पूजने योग्य।उदारा26भक्तों का उद्धार करने वाली।विश्वप्रिया27विष्णु की प्रिय पत्नी।श्री28श्री महालक्ष्मी।सरोजहस्ता29कमल धारण किए हुए।हेममालिनी30स्वर्ण मालाओं को धारण करने वाली।विष्णुसखि31भगवान विष्णु की सखी या मित्र।हरिवल्लभा32विष्णु की प्राणाधार।हिरण्यवर्णा33स्वर्ण के समान चमकने वाली।लक्ष्मी34सभी का उद्धार करने वाली।क्षमा35सब को क्षमा प्रदान करने वाली।गोदा36गौ धन की दाती।आदित्यवर्णा37सूर्य के समान तेजोमय।ज्वलन्ती38दीप्तिमय।पद्मप्रिया39कमल को पसन्द करने वाली।धनदा40धन-धान्य देने वाली।देवजुष्टा41देवों द्वारा पूजित।