devotionally made & hosted in India
Search
Mic
Android Play StoreIOS App Store
Ads Subscription Disabled
हि
Setting
Clock
Ads Subscription Disabledविज्ञापन हटायें
X

2026 परशुराम द्वादशी का दिन और पूजा का समय लँकेस्टर, California, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिये

DeepakDeepak

2026 परशुराम द्वादशी

लँकेस्टर, संयुक्त राज्य अमेरिका
परशुराम द्वादशी
27वाँ
अप्रैल 2026
Monday / सोमवार
भगवान परशुराम
Lord Parashurama

समय द्वादशी समय

हिन्दु पञ्चाङ्ग के अनुसार द्वादशी तिथि की वृद्धि होने पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक व्याप्त शुद्धा द्वादशी को वञ्जुली महाद्वादशी के रूप में मनाया जाता है। अधिक पढ़ें...

परशुराम द्वादशी सोमवार, अप्रैल 27, 2026 को
28वाँ अप्रैल को, द्वादशी पारण समय - 06:05 ए एम से 06:21 ए एम
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 06:21 ए एम
द्वादशी तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 27, 2026 को 05:45 ए एम बजे
द्वादशी तिथि समाप्त - अप्रैल 28, 2026 को 06:21 ए एम बजे

टिप्पणी: सभी समय १२-घण्टा प्रारूप में लँकेस्टर, संयुक्त राज्य अमेरिका के स्थानीय समय और डी.एस.टी समायोजित (यदि मान्य है) के साथ दर्शाये गए हैं।
आधी रात के बाद के समय जो आगामि दिन के समय को दर्शाते हैं, आगामि दिन से प्रत्यय कर दर्शाये गए हैं। पञ्चाङ्ग में दिन सूर्योदय से शुरू होता है और पूर्व दिन सूर्योदय के साथ ही समाप्त हो जाता है।

परशुराम द्वादशी 2026

हिन्दु पञ्चाङ्ग के अनुसार वैशाख माह के शुक्लपक्ष की द्वादशी को परशुराम द्वादशी अथवा रुक्मिणी द्वादशी के नाम से जाना जाता है। विभिन्न मतानुसार इस दिन भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान परशुराम को भगवान विष्णु के प्रमुख दशावतारों में से छठवाँ अवतार माना जाता है। अतः भगवान विष्णु का ही अवतार होने के कारण इस दिन केवल विष्णु पूजन करने से भी सम्पूर्ण फल की प्राप्ति होती है। इसीलिये भक्तगण परशुराम द्वादशी के अवसर पर श्रद्धापूर्वक भगवान विष्णु के निमित्त व्रत का पालन करते हैं एवं उनका विशेष पूजन करते हैं।

धर्मग्रन्थों में वैशाख शुक्ल द्वादशी के दिन दान करने का भी अत्यन्त उत्तम फल वर्णित किया गया है। पद्मपुराण में कहा गया है कि वैशाख द्वादशी पर अन्न, जल, वस्त्र अथवा स्वर्ण का दान करने से मनुष्य को अनन्त गुणा फल प्राप्त होता है। अनेक हिन्दु धर्मग्रन्थों में द्वादशी व्रत की महिमा का वर्णन प्राप्त होता है।

नारदपुराण एवं भविष्यपुराण में प्राप्त वर्णन के अनुसार वैशाख शुक्ल द्वादशी के दिन भगवान मधुसूदन की पूजा अर्चना करनी चाहिये। भगवान विष्णु के अनेक पावन नामों में से एक नाम मधुसूदन भी है। अतः इस द्वादशी को मधुसूदन द्वादशी भी कहा जाता है।

वैशाख शुक्ल द्वादशी व्रत पूजा विधि

नारदपुराण में प्राप्त विधान के अनुसार वैशाख शुक्ल द्वादशी को उपवास करते हुये श्रद्धापूर्वक देवेश्वर भगवान मधुसूदन को कलश परिमित दुग्ध से स्नान करायें तथा रात्रिकाल में तीन समय पूजन करते हुये जागरण करें। भगवान मधुसूदन की विधिवत् पूजा-अर्चना करके निम्नोक्त मन्त्र से एक सौ आठ आहुतियों का हवन करें -

नमस्ते मधुहन्त्रे च नमस्ते पुष्करेक्षण।
कैटभघ्न नमस्तेऽस्तु सुब्रह्मण्य नमोऽस्तु ते॥

भावार्थ - हे मधु नामक दैत्य का वध करने वाले प्रभो, आपको नमस्कार है! हे कमलनेत्र प्रभो, आपको नमस्कार है! हे कैटभ नामक दैत्य का नाश करने वाले स्वामी, आपको नमस्कार है! हे परम शुद्ध एवं सर्वमङ्गलमय भगवन्, आपको मेरा बारम्बार नमस्कार है।

अपनी सामर्थ्यानुसार घी का उपयोग करें। इस प्रकार उपरोक्त विधि के अनुसार वैशाख शुक्ल द्वादशी का व्रत करने से मनुष्य पापमुक्त हो जाता है तथा उसे आठ अश्वमेध यज्ञों का फल प्राप्त होता है।

Name
Name
Email
द्रिकपञ्चाङ्ग पर टिप्पणी दर्ज करने के लिये गूगल अकाउंट से लॉग इन करें।
टिप्पणी
और लोड करें ↓
Kalash
कॉपीराइट नोटिस
PanditJi Logo
सभी छवियाँ और डेटा - कॉपीराइट
Ⓒ www.drikpanchang.com
प्राइवेसी पॉलिसी
द्रिक पञ्चाङ्ग और पण्डितजी लोगो drikpanchang.com के पञ्जीकृत ट्रेडमार्क हैं।
Android Play StoreIOS App Store
Drikpanchang Donation