ग्रह वक्री
मङ्गल, बुध, गुरु, शुक्र आदि ग्रहों के वक्री होने के दिन एवं समय सूचिबद्ध किये गये हैं। प्रत्येक वक्री क्षेत्र में चार बिन्दु होते हैं, जो कि छाया बिन्दु, वक्री बिन्दु, मार्गी बिन्दु और प्रक्षेपण बिन्दु के नाम से जाने जाते हैं। सूर्य एवं चन्द्र के अतिरिक्त अन्य सभी ग्रह वक्री होते हैं।