द्रिक पञ्चाङ्ग के पाठकों की सुविधा हेतु शीर्ष 10 हिन्दु त्यौहार, शीर्ष 20 हिन्दु त्यौहार, शीर्ष तमिल त्यौहार, शीर्ष मलयालम त्यौहार आदि के संग्रह प्रदान किये गये हैं। इसके अतिरिक्त चैत्र मास त्यौहार, वैशाख मास त्यौहार तथा ज्येष्ठ मास त्यौहार आदि के रूप में त्यौहारों की माहवार सूचियाँ भी प्रदान की गयी हैं।
हिन्दु धर्म में विभिन्न प्रकार के पर्व, उत्सव तथा त्यौहार मनाये जाते हैं। सम्भवतः भारत को त्यौहारों का देश कहना भी अतिशयोक्ति नहीं होगी। हिन्दु धर्म में लगभग प्रत्येक दिन किसी न किसी सम्प्रदाय से सम्बन्धित कोई न कोई त्यौहार अवश्य होता है। यहाँ हिन्दु धर्म के सभी त्यौहारों को वर्गीकृत एवं सूचिबद्ध किया गया है। इन सूचियों के अनुसार आप अपनी वरीयता के अनुसार हिन्दु त्यौहारों के विषय में ज्ञात कर सकते हैं।