जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका वर्ष कैसा रहेगा -
स्वास्थ्य: इस वर्ष आपको स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना चाहिये। शुरुआती तीन महीने स्वास्थ्य के दॄष्टिकोण से सामान्य रहेंगे। लेकिन इसके बाद स्वास्थ्य को लेकर समस्या परेशान करती रहेंगी। यदि किसी दीर्घकालिक रोग से पीड़ित हैं तो जुलाई के महीने में समस्या बढ़ सकती है। लम्बी दूरी की यात्रा के दौरान कुछ सावधानी रखनी आवश्यक है। जून के बाद दूसरे भाव में शनि और राशिस्थ राहु माइग्रेन के रोगियों को परेशान करता रहेगा। माँसाहार लेने वाले जातकों को पाचन की परेशानियों से जूझना पड़ेगा। किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर उसे हल्के में लेने की गलतियाँ न करें। सितम्बर से दिसम्बर के बीच मन में नकारात्मक विचारों के कारण डिप्रेशन जैसी परिस्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं।
आर्थिक स्थिति: इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। वर्ष की शुरुआत में अनावश्यक धन खर्च करेंगे। आप धन की बचत करने के विचार में रहेंगे। मई में गुरु के गोचर परिवर्तन के बाद आपके खर्चों में कमी आयेगी। यदि आप बचत को लेकर कुछ परेशान थे तो इस वर्ष आप कई तरह की निवेश पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। व्यापार में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। व्यापारिक यात्राओं से भी आपको बड़ा लाभ होगा। वर्ष के मध्य में आप अपने परिवार की जरूरतों पर काफी ध्यान देंगे। जून महीनें में एकाउंट्स और शेयर मार्केट के माध्यम से बड़ा लाभ अर्जित कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह वर्ष आपको बड़ा आर्थिक लाभ दे सकता है।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: इस वर्ष आपके परिवार में कुछ आयोजन हो सकते हैं। वर्ष के शुरुआती महीने अच्छे रहेंगे। मित्र आपकी काफी मदद करेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अप्रैल महीने के बाद घर के किसी बुजुर्ग परिजन के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी। वर्ष के मध्य में वक्री शनि के कारण परिवार में कुछ कलह की स्थितियाँ उत्पन्न होने की आशंका है। अगस्त महीने में माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वर्ष के अन्तिम महीने में सम्पत्ति को लेकर विवाद उभर सकते हैं।
प्रणय जीवन: इस वर्ष वैवाहिक जीवन में काफी ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। राहु अक्टूबर माह तक राशि में रहेगा जिसके कारण दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति निर्मित होती रहेगी। मई में गुरु के राशि में जाने के कारण विवाह योग्य जातकों का विवाह हो सकता है। मई माह में राहु और गुरु का त्रिकोण सम्बन्ध अचानक प्रेम सम्बन्धों की रूपरेखा बना सकता है। जीवनसाथी को आप ख़ुश रखने का प्रयास करें। जुलाई के महीने में प्रेमी जोड़ों के बीच दूरियाँ उत्पन्न हो सकती है। महिला जातकों को भावनात्मक कष्ट झेलना पड़ सकता है। वर्ष का अन्तिम भाग आपके लिये अच्छा रहेगा।
शिक्षा और करियर: वर्ष 2025 आपके करियर के लिये एक बेहतरीन वर्ष रहने वाला है। लम्बे समय से अटके हुये प्रोजेक्ट्स इस वर्ष मई के बाद शुरु हो जायेंगे। सरकारी नौकरी के लिये प्रयासरत अभ्यर्थियों की जॉब लग सकती है। प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिये यह साल बेहद शुभ रहेगा। मई महीने में गुरु के मिथुन राशि में गोचर के बाद उत्तम सफलता मिल सकती है। अपेक्षा से उत्तम परिणाम मिलने के कारण मन प्रसन्न रहेगा। उच्च शिक्षा और शोध से जुड़े कार्यों में बड़ी सफलता मिलेगी। वर्ष के अन्तिम दो महीने विदेश यात्रा और करियर के लिये काफी शानदार रहेंगे।
समाधान: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें। शनिवार को काली गाय को रोटी खिलाये।
द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय वर्ष की कामना करते हैं।